प्रमुख खबरें

गाँधी मैदान, पटना में बिहार दिवस-2025 की तैयारियाँ जोरों पर-

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/बिहार दिवस-2025 का आयोजन राजधानी पटना के गाँधी मैदान के साथ-साथ रवीन्द्र भवन, पटना तथा श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल, पटना में 22 से 24 मार्च, 2025 तक किया जा रहा है। इस वर्ष बिहार दिवस का थीम है “उन्नत बिहार विकसित बिहार”। मुख्य आयोजन के एक दिन पूर्व गाँधी मैदान, पटना के परिसर में दिन भर विभिन्न विभागों की तैयारियाँ जोर-शोर से चलती रही। गाँधी मैदान को कई सेक्टर में बाँटकर अलग-अलग विभागों के लिए पवेलियन का निर्माण किया गया है। शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, श्रम विभाग, आपदा प्रबंधन विभाग सहित कई विभागों के पवेलियन बनाये गये हैं। प्रत्येक पवेलियन में स्टॉल निर्माण तथा सजावट का कार्य किया गया है। सम्पूर्ण आयोजन की तैयारी अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग, बिहार के नेतृत्व में किया जा रहा है। डॉ० एस० सिद्धार्थ, अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग स्वयं कार्य स्थल पर उपस्थित रहे तथा आयोजन की तैयारियों की बारीकी से समीक्षा की। जिलाधिकारी, पटना, वरीय पुलिस अधीक्षक, सिटी एस०पी०, पटना द्वारा परिसर की तैयारियों का मुआयना किया गया तथा अधिकारियों एवं कर्मियों की बिफिंग की गयी।

इस वर्ष बिहार दिवस-2025 समारोह को भव्य तथा अभूतपूर्व बनाने की पूरी तैयारी है। इस बार के विशेष आकर्षणों में देश भर से आने वाले मशहूर कलाकारों के सांस्कृतिक कार्यक्रम, पुस्तक मेला, व्यंजन मेला एवं शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम के अंतर्गत पोपुलर लेक्चर का आयोजन किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त कक्षा 6 से 8 एवं कक्षा 9 से 12 के छात्र-छात्राओं के लिए गणितीय ग्रुप ओलंपियाड का भी आयोजन किया जायेगा। बिहार राज्य टेक्सट बुक पब्लिशिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा निर्मित लघु फिल्म “किताबें कैसे बनती है” भी दिखायी जायेगी।

कार्यक्रम के सुगम संचालन के लिए गाँधी मैदान, पटना, श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल, पटना तथा रविन्द्र भवन, पटना में दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी तथा पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है। कार्यक्रम संचालन तथा भीड़ प्रबंधन तथा सुरक्षा के लिए गौथी मैदान, पटना परिसर में प्रशासनिक भवन “नियंत्रण कक्षा एवं अस्थायी थाना की स्थापना की गयी है। आगन्तुकों की सुरक्षा तथा सहायता के लिए चिकित्सकों, एम्बुलेंस तथा First Aid Kit की भी व्यवस्था की गयी है। सभी कार्यक्रम स्थलों पर अग्निशामक वाहनो की व्यवस्था की गयी है।

विगत् वर्षों के अनुभव के आधार पर इस बार अतिथियों के लिए स्टार कार्ड, VVIP तथा VIP कार्ड की भी व्यवस्था है। प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को सख्त हिदायत दी गयी है कि कार्यक्रम की पूर्ण समाप्ति के बाद ही प्रतिनियुक्ति स्थल छोड़ेंगे एवं इसकी भी पूर्व अनुमति लेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!