एनडीए की संयुक्त जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन की सफलता हेतु तैयारी बैठक
ऋषिकेश पांडे/गुरुवार को जनता दल (यू0) के माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा के आवासीय कार्यालय, पटना में एनडीए घटक दलों की अतिमहत्वपूर्ण तैयारी बैठक आहूत की गई। इस बैठक में आगामी 15 जनवरी से शुरू हो रहे एनडीए जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन की ऐतिहासिक सफलता हेतु कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर गहनता से चर्चा हुई। साथ ही घटक दलों की भावी रणनीतियों एवं कार्य-योजनाओं की भी विस्तृत रूपरेखा तैयार की गई। जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में एनडीए घटक दलों के सभी प्रदेश अध्यक्षगण भाग लेंगे।
इस दौरान सभी ने एक स्वर में बूथ स्तर तक एनडीए गठबंधन को सशक्त करने एवं माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ‘मिशन-2025 और लक्ष्य-225’ की सफलता पर जोर दिया। उक्त बैठक में भाजपा के माननीय प्रदेश अध्यक्ष सह मंत्री डाॅ0 दिलीप जायसवाल, हम(से0) के माननीय प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 अनिल कुमार, लोजपा (आर0) के माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री राजू तिवारी एवं रा0लो0मो0 पार्टी की ओर से बतौर प्रतिनिधि श्री सुभाष चंद्रवंशी भाग लिए। साथ ही बैठक में मुख्य रूप से माननीय विधानपार्षद सह कोषाध्यक्ष श्री ललन कुमार सर्राफ, माननीय विधानपार्षद श्री संजय कुमार सिंह उर्फ ‘गांधी जी’, प्रदेश महासचिव सह मुख्यालय प्रभारी श्री चंदन कुमार सिंह मौजूद रहे।