15 जनवरी से शुरू हो रहे एनडीए की जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर तैयारी बैठक
जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन की सफलता हेतु प्रदेश कार्यक्रम संयोजक का किया गया गठन

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/आगामी 15, 2025 जनवरी से शुरू हो रहे एनडीए जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन के निमित्त मंगलवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय, पटना में एनडीए घटक दलों की महत्वपूर्ण तैयारी बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में आगामी कार्यक्रम की सफलता एवं आपसी समन्वय हेतु प्रदेश कार्यक्रम संयोजक की भी घोषणा की गई। जिसमें जद(यू0) से प्रदेश महासचिव सह मुख्यालय प्रभारी ‘स्थापना’ श्री चंदन कुमार सिंह, भाजपा से प्रदेश उपाध्यक्ष श्री सिद्धार्थ शंभु, लोजपा(आर) से प्रदेश चुनाव अभियान प्रमुख श्री सुरेंद्र विवेक, हम (से0) राज्य कार्यकारणी सदस्य श्री राजेश रंजन एवं रालोमो से प्रदेश महासचिव श्री सुभाष सिंह चंद्रवंशी को मनोनित किया गया।
साथ ही इस दौरान माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में मिशन-225 को लक्ष्य तक पहुंचाने को लेकर ठोस रणनीति बनाई गई एवं बूथ स्तर तक एनडीए गठबंधन की चट्टानी एकता को क़ायम रखने पर भी विशेष जोर दिया गया। उक्त बैठक में जद(यू0) के माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा, भाजपा के माननीय प्रदेश अध्यक्ष सह मंत्री डॉ0 दिलीप जायसवाल, हम(से0) के माननीय प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 अनिल कुमार , लोजपा (आर0) के माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री राजू तिवारी एवं रालोमो के प्रदेश अध्यक्ष श्री मदन चौधरी शामिल हुए। साथ ही बैठक में मुख्य रूप से माननीय विधानपार्षद सह कोषाध्यक्ष श्री ललन कुमार सर्राफ, माननीय विधानपार्षद श्री संजय कुमार सिंह उर्फ ‘गांधी जी’, भाजपा के संगठन महामंत्री श्री भीखूभाई दलसनिया सहित एनडीए के कई वरीय नेतागण मौजूद रहे।