ब्रेकिंग न्यूज़भ्रष्टाचारराज्य

पलामू में फर्जी पत्रकारों पर कार्रवाई की तैयारी शुरू

मेदिनीनगर।पलामू जिला प्रशासन फर्जी पत्रकारों पर कार्रवाई करेगी. पलामू उपायुक्त ए दोड्डे ने बताया कि आईपीआरडी के माध्यम से लेटर जारी किया गया है. पलामू में भी चिन्हित कर फर्जी पत्रकारों पर कार्रवाई की जाएगी. पलामू एसपी चंदन सिन्हा ने बताया कि फर्जी पाये जाने पर वैसे पत्रकारों पर कार्रवाई की जाएगी. सूचना पदाधिकारी आनंद कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है. फर्जी पत्रकारों को चिन्हित किया जा रहा है. आईपीआरडी द्वारा जारी लेटर में कहा गया है कि पलामू में ऐसे कई यूट्यूब न्यूज चैनल, न्यूज पोर्टल, न्यूज एप, इंटरनेट वेबसाइट हैं, जो सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से सूचीबद्ध नहीं हैं. फर्जी यूट्यूब चैनल बना कर 4- 5 लोग काम करते हैं और उस चैनल का आईडी कार्ड धारण कर क्षेत्र में थाना प्रभारी, मुखिया और सरकारी स्कूलों में जाकर धमकाते हैं और पैसे की भी उगाही करते हैं. इन सभी फर्जी यूट्यूब चैनलों का कोई पंजीकृत कार्यालय भी नहीं होता है. ये लोग अपने आप को चैनल का पत्रकार एवं संपादक बता कर विधि-व्यवस्था व शांति व्यवस्था के लिए डयूटी पर तैनात पदाधिकारियों पर दबाव डालने का प्रयास करते हैं. इनके द्वारा कई बार भ्रामक व गलत ढंग से खबरों को प्रकाशित करने की बात भी सामने आयी है।

Related Articles

Back to top button