प्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़

मुल्क की सलामती के लिए ईद की नमाज के दौरान खुदा से माँगी गई दुआ।..

गुड्डू कुमार सिंह:- ।तरारी प्रखण्ड में शांतिपूर्ण माहौल में मस्जिदों एवं ईदगाह में ईद की नमाज अदा की गई। इस दौरान मुस्लिम बंधुओं ने मुल्क की सलामती के लिए खुदा से दुआ की। ईद की नमाज के मद्देनजर मस्जिदों के आसपास सुरक्षा की तगड़ी व्यवस्था रही। जिले के प्रशासनिक अफसरों ने भी ईद की नमाज के बाद अल्पसंख्यक बंधुओं को गले लगाकर ईद की बधाई दी। ईद के नमाज के बाद पूर्व जीला पार्षद सदस्य शैलेन्द्र राम ने तरारी प्रखण्ड के सिकरहटा ,सिकरहटा खुर्द ,मोआपकलाँ ,मोआप खुर्द ,सहिआरा ,बिहटा ,नोनाडीह,पनवारी समेत दर्जनों गाँवो के अल्पसंख्यक परिवारो से मिल ईद की बधाई दी।

Related Articles

Back to top button