प्रवेशोत्सव – नामांकन पखवाड़ा (01 अप्रैल से 15 अप्रैल 2025)

वेंकटेश कुमार/नवीन शैक्षणिक सत्र 2025-26 के आरंभ को लेकर जहानाबाद जिले में दिनांक 01 अप्रैल से 15 अप्रैल 2025 तक प्रवेशोत्सव नामांकन पखवाड़ा का सफल आयोजन किया गया। इस पखवाड़े के अंतर्गत चिन्हित स्कूल वंचित एवं विशेष ध्यान देने योग्य आयु वर्ग के बच्चों को चिन्हित कर निकटवर्ती प्राथमिक, पूर्व-माध्यमिक एवं उच्च विद्यालयों में नामांकित किया गया।
दिनांक 15 अप्रैल 2025 को विशेष रूप से प्रवेशोत्सव दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालयों में नामांकित बच्चों का अभिवादन पुष्प, तिलक एवं स्वागत गीतों के माध्यम से किया गया। बच्चों के साथ आए अभिभावकों का भी विद्यालय परिवार द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
विद्यालयों में गठित बाल संसद, विद्यालय शिक्षा समिति एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के संयुक्त प्रयास से विविध रचनात्मक व प्रेरणादायक गतिविधियाँ जैसे – रैली, सांस्कृतिक कार्यक्रम, पोस्टर मेकिंग, भाषण प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य समुदाय में शिक्षा के प्रति जागरूकता एवं सहभागिता को बढ़ावा देना था।
इस अवसर पर नव नामांकित बच्चों को एक सेट पाठ्यपुस्तकें प्रदान की गईं, ताकि वे पढ़ाई में उत्साहपूर्वक भागीदारी सुनिश्चित कर सकें। बच्चों को विद्यालय की विभिन्न सुविधाओं से परिचित कराया गया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए प्रेरणादायक संवाद भी आयोजित किए गए।
नामांकन अभियान के अंतर्गत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, रतनी फरीदपुर द्वारा पोषक क्षेत्र में व्यापक भ्रमण कर बालिकाओं को विद्यालय में नामांकन हेतु प्रेरित किया गया। वहीं मध्य विद्यालय बैना, मोदनगंज में नामांकन उपरांत बच्चों को पाठ्यपुस्तकें वितरित की गईं। विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने स्वयं बच्चों को पुस्तकें प्रदान कर उन्हें पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित किया।
यह अभियान शिक्षा विभाग, समग्र शिक्षा अभियान एवं जिला प्रशासन के संयुक्त प्रयास से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।