देशब्रेकिंग न्यूज़

प्रवीण मोहन सहाय,क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी, पटना का कार्यकाल पूरा, गोपाल चंद्र दास बने क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी।।….

त्रिलोकी नाथ प्रसाद-प्रवीण मोहन सहाय,क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी, पटना का कार्यकाल 30 जून 2021 को समाप्त हो रहा है, जिसके उपरांत गोपाल चंद्र दास नए क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी पटना का पद ग्रहण करेंगे।

श्री सहाय भारतीय रेल इंजीनियरिंग सेवा के 2007 बैच के अधिकारी हैं। उन्होंने क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय पटना में अपना कार्यभार 31 अगस्त 2017 को क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी के रूप में ग्रहण किया था। उनके कार्यकाल के दौरान क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय पटना ने कई उपलब्धियां प्राप्त की। वर्ष 2017-18 में क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय पटना देशभर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कार्यालयों में शामिल हुआ। वर्ष 2018 में नई दिल्ली में संपन्न हुए पासपोर्ट अधिकारी सम्मेलन में प्रवीण मोहन सहाय क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी पटना को वर्ष 2017-18 के लिए देशभर में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए तत्कालीन विदेश मंत्री सुषमा स्वराज द्वारा पुरस्कृत किया गया था।

श्री सहाय के सफल नेतृत्व में क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय पटना को समूह “क” क्षेत्र के कार्यालयों में हिंदी में कार्य करने एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु पुरस्कार से सम्मानित किया गया। विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर 11 जनवरी 2021 को नई दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू भवन में विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन द्वारा माननीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय की उपस्थिति में स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर श्री प्रवीण मोहन सहाय क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी पटना को पुरस्कृत किया गया। अपने कार्यकाल की समाप्ति के उपरांत श्री प्रवीन मोहन सहाय अपने मूल कैडर भारतीय रेल में अपना योगदान देंगे।
***

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!