ताजा खबर

*प्रशांत किशोर ने संजय जायसवाल को लीगल नोटिस मामले में घेरा, बोले- जब गीदड़ की मौत आती है तो शहर की ओर भागता है, किश्त जारी होने के डर से फड़फड़ा रहे हैं, संजय जायसवाल के बड़े भाई दिलीप जायसवाल की अभी तक हिम्मत नहीं हुई है ये बताने की कि इन्होंने मेडिकल कॉलेज कब्जा किया है या नहीं*

श्रुति मिश्रा /PK ने राजद नेता संजय यादव पर किया हमला, बोले – हरियाणा का आदमी यहां आकर बिहार को चलाना चाहता है जैसे अमित शाह दिल्ली से बैठकर बिहार को चलाना चाहते हैं, भाजपा नेताओं का पर्दाफाश प्रशांत किशोर ने किया है*

जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर अपनी बिहार बदलाव यात्रा के क्रम में आज सीतामढ़ी के बाजपट्टी में ‘बिहार बदलाव जनसभा’ करने पहुंचे। हाई स्कूल मैदान में जनसभा को संबोधित करने के बाद उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए भाजपा सांसद संजय जायसवाल पर लीगल नोटिस भेजने के मामले में निशाना साधा।

भाजपा सांसद को घेरते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि कहावत है, गीदड़ की मौत आती है तो वो शहर की ओर भागता है। उनको पता नहीं है कि किससे उलझ रहे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को हमने मानसिक तौर पर बीमार कहा। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के मेडिकल कॉलेज कब्जा करने का खुलासा किया। मेरे खुलासे पर उनकी हिम्मत नहीं हुई कि हमको लीगल नोटिस भेजें। संजय जायसवाल ने लीगल नोटिस भेजकर कहावत को प्रमाणित कर दिया है।

उन्होंने आगे तंज करते हुए कहा कि किश्त जारी होने का डर इतना है कि कुछ गीदड़ पहले से फड़फड़ाने लगे हैं कि कहीं अगला नंबर मेरा न हो! दिलीप जायसवाल पहले से मूर्छित होकर गिर गए, भागे हुए हैं। अब नए-नए खिलाड़ी आ रहे हैं, इनका भी उपाय किया जाएगा।

वहीं प्रशांत किशोर ने राजद के राज्यसभा सांसद संजय यादव द्वारा उनको भाजपा की B टीम बताने पर भी पलटवार किया। उन्होंने कहा कि संजय यादव हरियाणा के यादव हैं। बिहार के हैं भी नहीं, और चाहते हैं कि बिहार को अपने हिसाब से चला लें। हरियाणा का आदमी बिहार पर राज करना चाहता है, जैसे अमित शाह दिल्ली में बैठकर सोचते हैं कि बिहार को चला लेंगे।

उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि दिलीप जायसवाल को हमने मूर्छित किया, मंगल पांडेय का पर्दाफाश किए, अशोक चौधरी को दबाए, अब संजय जायसवाल भी प्रशांत किशोर से लड़ रहे हैं। उधर राजद की राबड़ी देवी दिलीप जायसवाल को अपना भाई बताती हैं, और प्रशांत किशोर कैसे भाजपा की B टीम हो गए?

*प्रशांत किशोर ने सीतामढ़ी की जनता से बड़ा वादा करते हुए कहा-दिसंबर 2025 से बुजुर्गों को 2000 रुपये मासिक पेंशन, बच्चों को निजी स्कूलों में मुफ्त शिक्षा और युवाओं को बिहार में ही 10-12 हजार रुपये का रोजगार मिलने लगेगा*

प्रशांत किशोर ने इससे पहले सीतामढ़ी के बाजपट्टी में जनसभा के दौरान जनता से बड़ा वादा करते हुए कहा कि दिसंबर 2025 से 60 साल से अधिक उम्र के हर पुरुष और महिला को 2000 रुपये मासिक पेंशन दी जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने बड़ा ऐलान किया कि जब तक सरकारी विद्यालयों में सुधार नहीं हो जाएगा, तब तक आप अपने 15 साल से कम उम्र के बच्चों को निजी स्कूलों में पढ़ाएं और उनकी फीस सरकार भरेगी ताकि गरीब का बच्चा भी अंग्रेजी मीडियम स्कूल में पढ़ सके।

इसके अलावा प्रशांत किशोर ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि इस साल बिहार की बदहाली की आखिरी दिवाली और छठ होगी। छठ के बाद बाजपट्टी के या सीतामढ़ी के युवाओं को 10-12 हजार रुपये की मजदूरी करने के लिए अपना घर-परिवार छोड़कर नहीं जाना पड़ेगा। बिहार भर के ऐसे 50 लाख युवाओं को वापस बुलाकर उन्हें यहीं 10-12 हजार रुपये का रोजगार दे दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!