किशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

किशनगंज में बोले प्रशांत किशोर: “बिहार बदलेगा तो देश बदलेगा”, मुसलमान हक के साथ खड़े हों

किशनगंज,07सितम्बर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह,
जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने रविवार को किशनगंज स्थित अंजुमन इस्लामिया मदरसा में आयोजित बिहार बदलाव इजलास को संबोधित करते हुए बिहार की सामाजिक-राजनीतिक स्थिति और मुस्लिम समुदाय की भूमिका पर बेबाक विचार रखे।

उन्होंने कहा, “हमने कई जगह उन नेताओं की मदद की, जिन्होंने नरेंद्र मोदी की पार्टी को हराया, लेकिन हम व्यक्ति नहीं, विचारधारा की राजनीति करते हैं। अगर आज का हुक्मरान जालिम है, तो मानिए कि उसे चुनने में आपसे गलती हुई है।”

प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में दलितों के बाद मुसलमान सबसे ज्यादा गरीब हैं और आधे से ज्यादा मुस्लिम परिवार अपने बच्चों को न्याय दिलाने में असमर्थ हैं। “नेताओं ने आपको बार-बार यह समझाया कि आप अल्पसंख्यक हैं, जिससे आप मानसिक रूप से कमजोर हो गए। जबकि हकीकत यह है कि आपकी जनसंख्या के अनुपात में 40 विधायक होने चाहिए, लेकिन आज सिर्फ 19 ही हैं।”

उन्होंने मुस्लिम समुदाय से अपील की कि “तादाद की चिंता छोड़िए, हक के साथ खड़े होइए। अगर आप रास्ता बनाएंगे तभी रास्ता बनेगा।”

भाजपा की ताकत को उसकी विचारधारा बताते हुए प्रशांत किशोर ने कहा, “अगर उसे हराना है तो गांधी की विचारधारा को अपनाना होगा।”

असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, “वे मुसलमानों को अलग लड़ने की बात करते हैं, जबकि जनसुराज की सोच है कि हिंदू और मुसलमान मिलकर बदलाव लाएं। आज भी आधे से ज्यादा हिंदू भाजपा को वोट नहीं देते।”

प्रशांत किशोर ने ज़ोर देते हुए कहा, “बिहार बदलेगा, तो देश बदलेगा। अगर आप गलत को चुनेंगे, तो गलत ही पाएंगे। सही को चुनिए, ताकि आने वाली पीढ़ी को बेहतर भविष्य मिल सके।”

कार्यक्रम में जनसुराज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद उदय सिंह ने कहा, “पूर्णिया और किशनगंज का दिल का रिश्ता है। अब वक्त आ गया है कि पार्टियों से ज्यादा उनके भीतर के लोगों को परखा जाए।” उन्होंने कहा, “हिंदू और मुसलमानों के वोटों की खेती की जाती है, लोगों के जज्बात से खिलवाड़ होता है। अब नफरत और डर के चक्र को तोड़ने का समय आ गया है।”

इस मौके पर मौलाना मुजम्मिल, जिलाध्यक्ष मुसब्बिर आलम, मुख्य प्रवक्ता नेहाल अहमद, तारिक, सरवर अली समेत कई पदाधिकारी और सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!