*प्रशांत किशोर ने अपनी सुरक्षा को लेकर दिया बड़ा बयान, बोले- बिहार के आम युवा की तरह ही मेरी सुरक्षा की जिम्मेवारी भी राज्य सरकार की है, मुझे 2 राज्यों से Z+ सुरक्षा प्राप्त है लेकिन मैंने सुरक्षा लेने से इनकार कर दिया है*
*PM मोदी की मां के लिए अपशब्द कहे जाने मामले में बोले पीके- मोदी जी की मां को गाली देना कहीं से भी सही नहीं है, जिस मंच से ये हुआ है उनको माफी मांगनी चाहिए*

श्रुति मिश्रा/दलसिंहसराय, समस्तीपुर।* जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर आज अपनी बिहार बदलाव यात्रा के क्रम में समस्तीपुर पहुंचे। उजियारपुर विधानसभा में जनसभा करने के बाद दलसिंहसराय में जन सुराज नेता बसंत चौधरी के आवास पर उन्होंने मीडिया से बात की।
प्रशांत किशोर ने पत्रकारों से बात करते हुए उनकी सुरक्षा को लेकर किए सवाल पर कहा कि मुझे पश्चिम बंगाल समेत दो राज्य सरकारों से जेड प्लस सिक्योरिटी मिली हुई है। लेकिन मैं सिक्योरिटी का इस्तेमाल नहीं करता हूं। मेरा मानना है कि जो कोई भी सरकारी पद पर नहीं है, उसे सरकारी सुरक्षा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि जिस तरह बिहार के हर आम युवा की सुरक्षा की जिम्मेवारी सरकार की है, वैसे ही मेरी सुरक्षा की जिम्मेवारी भी सरकार की है। मेरी सभाओं में भीड़ होती है, सड़क जाम हो जाता है, इसे संभालना प्रशासन और सरकार का काम है। अगर मेरे साथ कोई अप्रिय घटना होती है तो इसके लिए सरकार जिम्मेवार होगी।
वहीं इंडी गठबंधन के मंच से प्रधानमंत्री मोदी की माताजी के लिए अपशब्दों के प्रयोग के मामले में प्रशांत किशोर ने कहा कि राजनैतिक विरोध करना अलग बात है। हमलोग भी दिन-रात अपनी सभाओं में प्रधानमंत्री का विरोध करते हैं, लेकिन उनपर व्यक्तिगत हमला करना कहीं से भी सही नहीं है। पीएम की माताजी को गाली देने वाले को पकड़कर कार्रवाई होनी चाहिए। साथ ही जिनके मंच से ऐसा किया गया, उनको भी माफी मांगनी चाहिए।