राजनीति

*प्रशांत किशोर का नीतीश कुमार पर हमला – कहा चाचा का शरीर थक गया है, दिमाग काम नहीं कर रहा लेकिन कुर्सी नहीं छोड़ेंगे..मोदी जी से कुर्सी मिले तो ठीक है नहीं तो लालटेन से ही अपना काम चलाएंगे।*

श्रुति मिश्रा/पटना-: जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर करारा हमला बोला है। उन्होंने नीतीश कुमार के बार-बार राजनीतिक पाला बदलने और सत्ता से चिपके रहने की मानसिकता पर कटाक्ष किया और कहा कि नीतीश चाचा का हाल कुछ ऐसा है कि शरीर थक गया है, दिमाग काम नहीं कर रहा लेकिन कुर्सी नहीं जाना चाहिए। मोदी जी कुर्सी दे तो ठीक है नहीं तो लालटेन से ही अपना काम चलाएंगे क्यों कि चाचा को किसी भी तरह से कुर्सी चाहिए।

*नीतीश चाचा को ऐसा साफ करेंगे कि न लालटेन पर लटक पाएंगे और न कमल पर बैठ पाएंगे*

इस विधानसभा चुनाव में सभी लोगों को संकल्प लेना है कि चाचा को ऐसा साफ करेंगे – ऐसा पोछा लगाएंगे कि चाचा न तो लालटेन पर लटक पाएंगे और न ही कमल पर बैठ पाएंगे। आगे प्रशांत किशोर ने कहा कि जितना भी जदयू वाला सीट है, वहां खाता नहीं खुलना चाहिए अगर जदयू को एक भी सीट मिल गई तो चाचा कहीं न कहीं लटक ही जाएंगे। अगर जनता तीर पर बटन दबाती है तो अगले 5 वर्ष तक तीर बहुत चुभेगा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!