ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

*जन सुराज पदयात्रा का 51वां दिन -मलाही गांव से चलकर आज शाम अरेराज नगर पंचयात पहुंचेंगे प्रशांत किशोर*

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:-मलाही ,पूर्वी चंपारण।जन सुराज पदयात्रा के 51वें दिन की शुरुआत पूर्वी चंपारण जिले के ममरखा पंचायत के मलाही गांव स्तिथ जन सुराज पदयात्रा शिविर में सर्वधर्म प्रार्थना से हुई। इसके बाद पदयात्रा का हुजूम चैतिया बहरवा पंचायत पहुंचा। जहां प्रशांत किशोर समेत सभी पदयात्रियों का लोगो ने भव्य स्वागत किया व कुछ दूरी तक पदयात्रा का हिस्सा बनें। इसके बाद प्रशांत किशोर ने जनसभा को संबोधित किया। आज पदयात्रा मलाही गांव से शुरू होकर

बहरवा,रामसरिया, चैतिया, सिरनी, सिसवा, दामोदरपुर, कौवाह,बलहा, ररहिया, रायटोला, राजेपुर, मिसरौलिया, हरदिया होते हुएअरेराज नगर पंचयात में रात्रि विश्राम के लिए पहुंचेगी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!