ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

आज राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय में महान समाजवादी नेता एवं चिंतक मधु लिमये की जयंती मनायी गई। इस अवसर पर नेताओं ने मधु लिमये के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद-इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि मधु लिमये महान प्रखर समाजवादी नेता एवं चिंतक थे। वे ईमानदार एवं कर्तव्यनिष्ठ थे। वे जीवन भर गरीबों, दलितो, पिछड़ों तथा अल्पसंख्यकों के हितों के लिए आवाज उठाते रहे। वे संसदीय परम्परा के ज्ञाता थे। उनका गोवा मुक्ति आन्दोलन में सर्वाधिक योगदान था। एक प्रखर सांसद के रूप में उनका योगदान भारतीय राजनीति में अमर रहेगा। राष्ट्रीय जनता दल उनकी नीति और सिद्धांत को आगे बढ़ा रहा है।

इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव श्री श्याम रजक, पूर्व सांसद श्री राजनीति प्रसाद, मधु लिमये जी के सुपुत्र अनिरूद्ध लिमये, प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, पूर्व विधान पार्षद आजाद गांधी, प्रदेश महासचिव मदन शर्मा, भाई अरूण कुमार, निराला यादव, निर्भय अम्बेदकर, संजय यादव, सतीश कुमार गुप्ता, प्रो0 कुमार चन्द्रदीप, प्रमोद कुमार राम, मुन्ना त्यागी, युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष राजेश यादव, प्रदेश सचिव प्रमोद कुमार सिन्हा, युसुफ आजाद अंसारी, बालेश्वर यादव, राजद नेता महमूद आलम, पी0 के0 मिश्रा, भुनेश्वर प्रसाद, संतोष कुमार चन्द्रंवशी, मो0 सलामुदीन, मनोज यादव, सुनील कुमार यादव, मंजू देवी, सुनील चैधरी, डाॅ0 लालदेव प्रसाद यादव, अली रजा खां, संजीत कुमार ठाकुर, विक्रांत कुशवाहा, मो0 आजम खां, चन्देश्वर प्रसाद सिंह सहित अन्य गणमान्य नेतागण मधु लिमये साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!