बगहा ब्लॉक में आज प्रखंड सभागार का उद्घाटन

बगहा से रविराज गुप्ता की रिपोर्ट
बगहा ब्लॉक में आज प्रखंड सभागार का उद्घाटन माननीय विधायक धीरेन्द्र प्रताप सिंह, अनुमण्डल पदाधिकारी श्री दीपक कुमार मिश्र, ब्लॉक प्रमुख श्रीमती शिवकुमारी देवी, उप प्रमुख गुड्डू सिंह के कर कमलों द्वारा सामूहिक रूप से किया गया। साथ मे प्रखंड विकास पदाधिकारी, जदयु जिला मुख्य प्रवक्ता सह जिला उपाध्यक्ष राकेश सिंह, जदयु किसान प्रकोष्ट जिलाध्यक्ष दयाशंकर सिंह तथा बगहा प्रखंड के सभी मुखिया, सचिव और कार्यकता उपस्थित रहे।सभा को संबोधित कर रहे विधायक ने कहा आज से पहले कभी भी मीटिंग के लिये या कार्यक्रम के लिये सभागार की व्यवस्था नही थी। इस सभागार के बनने से ब्लॉक स्तरीय सभी तरह की मीटिंग या कार्यक्रम को आसानी से किया जा सकेगा।
उद्घाटन के मौके पर आम जनता के साथ समाज के हर वर्ग के लोग उपस्थित रहे।