किशनगंज : नशा मुक्ति दिवस पर प्रभात फेरी का आयोजन
डीएम ने दी हरी झंडी, चयनित विद्यार्थियों को किया सम्मानित

किशनगंज,26नवंबर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी विशाल राज ने बुधवार को डुमरिया बालिका उच्च विद्यालय परिसर से प्रभात फेरी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रभात फेरी डुमरिया पुल से गांधी चौक तक और पुनः डुमरिया पुल होते हुए विद्यालय परिसर पर आकर समाप्त हुई।
प्रभात फेरी में स्थानीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतिभागियों ने पोस्टर, बैनर और नारों के माध्यम से नशीले पदार्थों एवं जहरीली शराब के दुष्परिणामों को जागरूकता संदेश के रूप में प्रस्तुत किया।
मेची सभागार में लाइव स्ट्रीमिंग और सम्मान समारोह
प्रभात फेरी के बाद जिला परिषद स्थित मेची सभागार में मद्यनिषेध विभाग द्वारा नशा मुक्ति दिवस से संबंधित लाइव स्ट्रीमिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जिला स्तर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के चयनित विजेता छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।
जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं के परिणाम
चित्रकला प्रतियोगिता
- प्रथम – निशा कुमारी, बालिका उच्च विद्यालय, किशनगंज
- द्वितीय – राज मोदक, इंटर उच्च विद्यालय, किशनगंज
- तृतीय – मुन्नू कुमारी, उ. मा. वि. चकलाघाट
निबंध लेखन प्रतियोगिता
- प्रथम – प्रिया कुमारी, बालिका उच्च विद्यालय, किशनगंज
- द्वितीय – विशाल मुर्मू, नेशनल उच्च विद्यालय, किशनगंज
- तृतीय – रोहन कुमार राम, इंटर उच्च विद्यालय, किशनगंज
वाद-विवाद प्रतियोगिता
- प्रथम – प्रिया कुमारी, बालिका उच्च विद्यालय, किशनगंज
- द्वितीय – प्रीति कुमारी, बालिका उच्च विद्यालय, किशनगंज
- तृतीय – केशव कुमार ठाकुर, इंटर उच्च विद्यालय, किशनगंज
कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों एवं अधिकारियों ने नशा विरोधी विषय पर आधारित लाइव स्ट्रीमिंग कार्यक्रम देखा। इसके साथ ही जीविका समूह एवं मद्यनिषेध विभाग द्वारा तैयार की गई नशा विरोधी लघु फिल्म का भी प्रदर्शन किया गया।
जिलाधिकारी ने इस अवसर पर नशा मुक्ति के लिए सामुदायिक सहयोग की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि समाज के हर वर्ग को इस अभियान में सक्रिय रूप से भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए।



