नियोजन नीति में 60/40 के नारा नई चल से गूंज उठा रांची

केवल सच – रांची
गुड्डी कुमारी :-
रांची -रांची नियोजन नीति में 60/40 नई. चलतऊ का नारा की गूंज के साथ विधानसभा के घेराव के लिए झारखंड राज्य से हजारों की संख्या में विद्यार्थी ने जोरदार प्रदर्शन किया। उनका नारा राज्य सरकार हाय हाय और मुर्दाबाद के नाम से गूंज रहा था सरकार की और उनका आक्रोश देखने को मिला। विधानसभा के घेराव के लिए विद्यार्थी शहीद मैदान से लेकर जगन्नाथपुर मंदिर तक पहुंचे जहां उन्हें बेरीकेट प्रशासन द्वारा रोक दिया गया । इसी दौरान मिथिलेश ठाकुर के काफिले पर छात्रों ने बोतल भी फेंकी अंत में पुलिस प्रशासन द्वारा छात्रों को रोकने की तमाम कोशिश तब भी की गई लेकिन वे नहीं माने अंत में छात्रों पर लाठीचार्ज आंसू गैस के गोले छोड़े गए। छात्रों का कहना था सरकार ने जो नियोजन नीति बनाई उसे कोर्ट ने रद्द कर दिया फिर भी नियोजन नीति सामने है । बीते 2 दिनों में जो वैकेंसी निकाली गई है उसमें भी कई तरह की गड़बड़ियां है यूनियन ने सरकार से नियोजन नीति रद्द करने की मांग की है।