अपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : पोठिया दुकानदार को बंधक बनाकर रुपये व आभूषण लूटा, कई सन्दिग्धो को लिया गया हिरासत में पूछ ताछ जारी..

SP के निर्देश पर SDPO के नेतृत्व में कई संदिग्ध के ठिकानो पर ताबड़तोड़ छापेमारी।

  • कई सन्दिग्धो को लिया गया हिरासत में पूछ ताछ जारी।
  • घटना की सूचना मिलते जिला मुख्यालय से एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी, ठाकुरगंज से पुलिस इंस्पेक्टर सुनील कुमार, पहाड़कट्टा थानाध्यक्ष आरिज एहकाम आनन फानन में घटना स्थल पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी। 

किशनगज/धर्मेन्द्र सिंह, दिनांक 11.07.2021 की रात को जिले के पोठिया थाना क्षेत्र के बड़ा सोहागी के निकट सड़क किनारे स्थित किराना दुकानदार मो. अबुहांजला निवासी बड़ा सोहागी को छह-सात की संख्या में आए नकाबपोश बदमाशों ने बंधक बना कर चाकू की नोंक पर नगद जेवरात सहित हजारों की संपत्ति की लूट की घटना को अंजाम दिया। घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी सहित सर्किल इंसपेक्टर पहुँच कर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को पूछताछ के लिये हिरासत में लिया। तथा कांड संख्या 143/21 दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। बदमाशों ने दुकानदार के घर से 32 भर चांदी का जेवर, 02 भर सोना, 10 हजार रुपये नगद व 03 मोबाईल लेकर ठाकुरगंज की ओर भाग गया। दरअसल लूट कांड की घटना 11 जुलाई की रात लगभग 10:15 बजे की है। पीड़ित गृह स्वामी अबूहांजला ने बताया कि हम लोग यहां परिवार सहित रहकर दुकान चलाते हैं। मै प्रतिदिन कि तरह 11 जुलाई की रात को भी अपनी दुकान बंद कर सोने चला गया। थोड़ी देर बाद मेरे दुकान के सामने मोटरसाइकिल रुकने की आवाज हुई। इतने में दरवाजा खटखटाने लगा। में दरवाजा खोलकर बहार आया तो सामने तीन मोटरसाइकिल खड़ा था ओर छह सात की संख्या में लोग थे। एक व्यक्ति मेरे निकट आकर कहा मुझे एक लीटर पेट्रोल बाइक में लेना है। मुझे 80 रुपये दे रहा था। जिसपर मैने कहा भाई सौ रुपये का होता है। इसी बीच दूर खड़ा सभी व्यक्ति आकर मुझे पकड़ लिया और मेरे हाथ रस्सी से बांध दिया और एक व्यक्ति मेरे पास चाकू लेकर खड़ा रहा। शेष बदमाश घर में घुस कर मेरे छह माह के बच्चे को पकड़ लिया और मेरी पत्नी महजवी की गले पर चाकू सटाकर आलमारी की चाबी की मांग करने लगा नहीं देने पर बच्चे को जान से मार देंगे। इस प्रकार अलमीरा की चाभी लेकर 32 भर चांदी का जेवर, दो भर सोना, नगद दस हजार रुपये एवं पेट्रोल तथा डीजल का गेलैन लेकर ठाकुरगंज की ओर भाग गया।इधर घटना की सूचना जैसे ही ग्रामीण व पीडि़त दुकानदार के भाई को लगी तो आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। वही राजद छात्र संघ के नेता आदिल रब्बानी ने घटना की सूचना जिला पुलिस कप्तान कुमार आशीष तथा एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी को दी। घटना की सूचना मिलते जिला मुख्यालय से एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी, ठाकुरगंज से पुलिस इंस्पेक्टर सुनील कुमार, पासवान, पहाड़कट्टा थाना अध्यक्ष आरिज एहकाम आनन-फानन में घटना स्थल पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी। और एक व्यक्ति को पूछताछ हेतु तत्काल हिरासत में ले लिया है। एसडीपीओ ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है घटना में शामिल बदमाश किसी सूरत में बख्शे नहीं जाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button