District Adminstrationकिशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़

पोठिया: ख़ुशी जीविका ने आमसभा आयोजित, महिलाओं ने पेश किया साल भर का लेखा-जोखा और भविष्य की योजना

किशनगंज,20सितम्बर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह,
पोठिया प्रखंड में शनिवार को ख़ुशी जीविका महिला विकास सहकारी स्वावलंबी समिति लिमिटेड की आमसभा आयोजित की गई। इस अवसर पर वित्तीय वर्ष 2024-25 में किए गए कार्यों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा हुई।आमसभा को संबोधित करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी अनिकेत कुमार ने कहा कि जीविका के माध्यम से महिलाएँ आत्मनिर्भर बन रही हैं और आर्थिक रूप से अपने परिवार को सशक्त बना रही हैं। उन्होंने कहा कि जीविका के माध्यम से महिलाएँ रोजगार और स्वरोजगार का साधन प्राप्त कर आर्थिक तौर पर मजबूत हो रही हैं।

इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी मो. आसिफ, अंचलाधिकारी मोहित राज, प्रबंधक जीविका शांतनु ठाकुर, और बीपीएम अजय कुमार भी उपस्थित थे।

साल भर का लेखा-जोखा

ख़ुशी सहकारी समिति की अध्यक्ष नूर अंजुम ने बताया कि इस समिति से 778 जीविका स्वयं सहायता समूह (SHG) जुड़े हुए हैं, जिनसे कुल 7645 परिवार लाभान्वित हुए हैं।

  • 638 SHG ने प्रथम लिंकेज के तहत बैंक से लगभग 9 करोड़ रुपये प्राप्त किए।
  • इनिशियल कैपिटलाइजेशन फंड (ICF) के रूप में 5 करोड़ 49 लाख रुपये का लाभ लिया गया।
  • कस्टम हायरिंग सेंटर से 84 हजार रुपये से अधिक का मुनाफा हुआ।

आमसभा में भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की गई और बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की सदस्य जीविका दीदियों ने साल भर के कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला। इसके अलावा सदस्यों को सुझाव देने का अवसर भी प्रदान किया गया।

उत्कृष्ट कार्य करने वालों का सम्मान

इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले कैडर अब्दुल वासित, पूजा कुमारी, तापसी सिंह, रीता, साहिन आदि को सम्मानित किया गया। रौनक सहकारी समिति के माध्यम से ऋण लेकर जीविकोपार्जन के साधन विकसित करने वाली महिलाओं ने अपने अनुभव साझा किए।

आगामी वर्ष की योजना

ख़ुशी सहकारी समिति लिमिटेड की वित्तीय वर्ष 2025-26 की कार्य योजना में नए सदस्यों का जुड़ाव और जीविका समूह निर्माण को प्रमुख लक्ष्य बनाया गया है। इस अवसर पर जीविका कर्मी बिनोद कुमार सहित अन्य कैडर सदस्य भी उपस्थित थे।

गौरतलब है कि इस प्रकार की आमसभाओं से महिलाएँ न केवल आर्थिक रूप से सशक्त बन रही हैं बल्कि सामाजिक सशक्तिकरण की दिशा में भी अग्रसर हो रही हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!