सारण पुलिस ने 48 घंटे के अंदर अपराधियों निशानदेही पर लूट के सभी जेवरात तथा नगद 4.5 लाख रुपये किया बरामद…

अपराध एवं अपराधियों तथा शराब माफ़ियाओ पर लगातार करवाई करते हुए सारण पुलिस के कप्तान हर किशोर राय हर हाल में जिले में अमन,शांति का माहौल कायम करने प्रयासरत है एवं लगातार सफलतायें भी मिल रही है।अपने कम समय के कार्य काल मे ही श्री राय ने यह सिद्ध कर दिया है कि वह जिले में कुछ ऐसा करना चाहते है जिन्हें सदियों तक याद रखा जाए।बतौर पुलिस कप्तान के रूप में पहली पोस्टिंग छपरा जिला में ही हुई है एवं इनका मानना है कि अपराध छोटा हो या बड़ा अपराध करने वाला हर शख्स अपराधी ही होता है उन्हें किसी भी हाल में बख्शा नही जाएगा।20 जुलाई को दिन में सोनपुर थाना क्षेत्र के बरबट्टा स्थित केन्द्रीय विद्यालय के प्राचार्य पीयूष कुमार के घर से अज्ञात अपराधियों द्वारा हथियार के बल पर गहने सहित नकद रुपये लूट लिया
जिसके संदर्भ में सोनपुर कांड संख्या 705/18 दर्ज किया गया।इस घटना को पुलिस अधीक्षक के द्वारा चुनौती पूर्ण लेते हुए तत्काल एसआइटी का गठन किया।गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 48 घंटे के अंदर इस कांड में संलिप्त राजीव कुमार,शानू कुमार, आकाश कुमार,आलोक कुमार एवं दहाउर सभी थाना सोनपुर को लूट में प्रयुक्त अवैध आग्नेयास्त्र, मोटर साइकिल एवं मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार अपराधकर्मियों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार किया तथा इनके निशानदेही पर लूट के सभी जेवरात तथा नगद 4.5 लाख रुपये बरामद किए गए।आकाश के घर एक पॉलीथिन से 1.5 लाख का पुराना नोट भी पुलिस के द्वारा बरामद की गई जिसके संदर्भ में छानबीन जारी है।यह भी उल्लेखनीय है कि राजीव कुमार इस लूट का लाइनर प्राचार्य का निजी चालक था।गिरफ्तार अपराधकर्मी आकाश की निशानदेही पर 4.5 लाख का नकद, सोने की सिकड़ी 07, सोने की अंगुठी 08 पीस, सोने का कंगन 6 पीस, सोने का मंगल सूत्र का लाकेट 2 पीस, सोने का कान का बाली 4 पीस, सोने का कान का कनौसी 3 पीस बरामद किया गया है।जबकि वही 1.5 लाख की पुरानी नोट भी बरामद किया गया। जबकि वही शानू के पास से बीआर 031जेड 4192 नंबर की ग्लैमर मोटरसाइकिल, एवं सिम सहित एक मोबाइल, दहाउर के पास से एक अवैध आग्नेयास्त्र, 2 जिंदा गोली एवं सिम सहित मोबाइल तथा राजीव के पास से एक सिम सहित मोबाइल बरामद किया गया।आपको बताते चले कि इस लूट में 2 लाख रुपये एफआईआर में ही दर्ज थे जबकि 4.5 लाख की बरामदगी हुई है।सारण एसपी श्री हरकिशोर राय ने बताया कि छापेमारी के दौरान गिरफ्तार अपराधकर्मी आकाश कुमार के खिलाफ एक अलग से प्राथमिकी दर्ज की जायेगी।आकाश के घर से डेढ़ लाख रुपये की पुरानी नोट (सभी एक हजार व पांच सौ रुपये का नोट) बरामद की गई है।एसपी ने बताया कि प्रचलन में नही होने वाले नोट किन परिस्थितियों में आकाश के पास रहा है इसकी भी जांच की जा रही है।
श्री राय ने कहा कि गिरफ्तार अपराधियों को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है और सभी के खिलाफ स्पीडी ट्रायल कराया जायेगा।उन्होंने बताया कि इस मामले में दो दिनों के अंदर चार्ज शीट दाखिल करने का निर्देश दिया गया है।गिरफ्तार अपराधकर्मियों के खिलाफ स्पीडी ट्रायल कराये जाने के लिए प्रस्ताव जल्द ही भेजे जा रहे है।इस मामले में गिरफ्तार अपराधिकर्मियो के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य है।एसपी ने बताया कि गठित टीम में शामिल सभी पुलिस कर्मी को पुरस्कृत किया जायेगा।पुलिस टीम को पांच हजार रूपये नकद व प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा।उन्होंने बताया कि टीम में थानाध्यक्ष रामसिध्देश्वर आजाद, पुअनि अरूण कुमार, पुअनि मो० नसीम खान, एसआइटी के पु०अ०नि० मनीष कुमार, पु०अ०नि० सुनिल कुमार सिंह, अजीत कुमार सिंह, सिपाही श्री भगवान सिंह, अखिलेश, जीतेन्द्र, मुनेश शामिल थे।
रिपोर्ट-श्रीधर पांडे