ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

निहारिका कृष्णा अखौरी की फिल्म ‘इन कनवरसेशन विद गॉड’ का पोस्टर रिलीज

इन कनवरसेशन विद गॉड’ से लेखन और निर्देशन के क्षेत्र में डेब्यू करेंगी निहारिका कृष्णा अखौरी

मनोरंजन के साथ संदेश देगी ‘इन कनवरसेशन विद गॉड’ : निहारिका कृष्णा अखौरी

जितेन्द्र कुमार सिन्हा-फिल्म अभिनेत्री निहारिका कृष्णा अखौरी आने वाली फिल्म ‘इन कनवरसेशन विद गॉड’ से लेखन और निर्देशन के क्षेत्र में डेब्यू कर रही है जिसका पहला पोस्टर रिलीज हो गया है।

निहारिका कृष्णा इन दिनों क्राफटसमेन फिल्मस के बैनर तले विक्रांत चौहान द्वारा निर्मित फिल्म ‘इन कनवरसेशन विद गॉड’ में काम कर रही है। निहारिका ने इस फिल्म में अभिनय के साथ ही निर्देशन भी किया है। निहारिका ने पहली बार लेखन और निर्देशन किया है। फिल्म में निहारिका के अलावा विशाल ने भी अहम भूमिका निभायी है। इस फिल्म की चर्चा करते हुये निहारिका ने कहा, “ यह कहानी वक़्त की मारी एक लड़की की है, जो हर तरह से परेशान हो कर अंत में अपने परेशानी का जवाब भगवान से पूछती है उसने ऐसा कौन सा क़ुसूर किया जिसकी सज़ा उसे मिल रही है।” निहारिका ने बताया कि फिल्म की शूटिंग पटना और आसपास के इलाको में हुयी है। फिल्म में मनोरजन के साथ लोगों को संदेश भी मिलेगा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!