District Adminstrationकिशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : रेड क्रॉस सोसाइटी मैनेजिंग कमेटी सदस्यों के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जारी है मतदान

शांतिपूर्ण रेडक्रॉस मैनेजिंग कमिटी का चुनाव प्रक्रिया जारी , दोपहर 02 बजे तक किया जाएगा मतदान, 1008 मतदाता करेंगे 25 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला, 29 अगस्त को परिणाम होंगे घोषित

किशनगंज, 27 अगस्त (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी किशनगंज इकाई के 20 सदस्यीय मैनेजिंग कमिटी के सदस्यों के लिए मतदान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ प्रातः 9 बजे इंडोर स्टेडियम के दो बूथ पर प्रारंभ हुआ। प्रातः काल से ही रेडक्रॉस सोसायटी के सदस्य (मतदात) वोटिंग के लिए कतार में लगकर शांतपूर्ण ढंग से मतदान कर रहे हैं। जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारी के द्वारा मतदान स्थल का लगातार जायजा लिया जा रहा है। डीपीआरओ रंजीत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मतदान स्थल के आसपास बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए हैं। महिला और पुरुष पुलिस पदाधिकारी के साथ आरएएफ को भी तैनात किया गया है। गौर करे कि 1008 रेडक्रॉस सदस्यों ने 10 बजे पूर्वाह्न तक 155 मतदाता ने मतदान कर दिया है। अर्थात् 15% मतदान पूर्ण हुआ। दोपहर 2 बजे तक मतदान होगा। आज ही 4 बजे अपराह्न से मतो की गिनती प्रारंभ होगी। असमाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। अव्यवस्था फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button