राज्य

पौधा रोपण के साथ बच्चों ने किया चित्रकारी।…

अविनास कुमार/पटना। कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के नियंत्रणाधीन सोसाईटी बिहार विरासत विकास समिति के द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर गोलघर में पौधा रोपण कार्यक्रम आयोजित की गई। साथ हीं “धरोहरों के साथ प्रकृति चित्रण” विषय पर राजकीय मध्य विद्यालय, तारामंडल विद्यालय में पेंटिग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन श्रीमती रचना पाटिल, कार्यपालक निदेशक, बिहार विरासत विकास समिति-सह-निदेशक पुरातत्व एवं संग्रहालय, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा किया गया। कार्यपालक निदेशक के द्वारा गोलघर में सर्वप्रथम पौधा रोपण किया गया एवं इसके बाद सभी कर्मचारी के द्वारा पौधा रोपण किया गया। गंगा दशहारा के अवसर पर प्रकृति से जुड़ने के बारे एवं विरासत को कैसे बचाये इसकी जानकारी दी गई। विद्यालयों को पर्यावरण संरक्षण को कैसे किया जाय एवं स्मारकों को कैसे साफ रखें इसकी जानकारी दी गई। इस अवसर पर समिति के उप-कार्यपालक निदेशक, श्री अरविन्द कुमार तिवारी, श्रेत्रीय उपनिदेशक, संग्रहालय, श्री विनय कुमार एवं पुरातत्व के प्रशाखा पदाधिकारी भी उपस्थित थे। उप-कार्यपालक निदेशक, श्री अरविन्द कुमार तिवारी बिहार विरासत समिति के द्वारा विद्यालय के बच्चों एवं बच्चीयों को पर्यावरण के बारे में बताया। इस अवसर पर विरासत समिति के डॉ० अमित रंजन, श्रीमती गौरी देवी साहा, श्री अजय कुमार चक्रवाल, श्री संजय कुमार, श्री अरूण कुमार वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!