29 नवंबर से प्रखंड में चलेगा पोलियो से बचाव का दवा

गया/ सुमित कुमार मिश्रा / आगामी 29नम्बर से राष्ट्रीय प्लस पोलियो अभियान आयोजित किया जा रहा है। इसकी सफलता के लिए अनुमण्डल अस्पताल में एक बहुत महत्वपूर्ण बैठक ली गई जिसमें सम्बन्धित अधिकारी व कर्मियों ने भाग लिया। बैठक में उठाये गए विषय के बारे में बताते हुए डब्लूएचओ प्रखण्ड मानिटर दीपक कुमार ने बताया कि कोरोना काल मे पोलियो उन्मूलन के लिए चलाया जा रहा यह अभियान स्वास्थ्य संबंधी सुरक्षा कारणों से बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया है। थोड़ी से उपेक्षा।इस।पूरे अभियम को प्रभावित कर सकती है। क्योंकि कोविड 19 को लेकर कई तरह की बात जनमानस में फैल गई है। इसलिए कर्मी सभी सुरक्षा कवच के साथ प्रखण्ड के 43945 घरों में 55675 बच्चो को खुराक देने पहुंचेंगे । इसके लिए गठित अभियान दल में घर-घर पहुंचने के लिए 103 दलो,36 पर्यवेक्षक , 15 ट्रांजिट दल, 2 ईट भट्टा टीम का गठन किया गया है । उन्होंने बताया कि 36 दलो मे आगनवाडी सेविका शामिल नहीं है तो 13दलो मे आशा कार्यकर्ता कार्य नही कर रही है। वहीं प्रखण्ड स्तरीय टास्क फोर्स के बैठक मे सेविका व आशाकर्मियों को सभी दलो मे लगाने का निर्णय लिया गया है। इस अभियान के दौरान 29 नवम्बर से प्रतिदिन 8बजे से 10 सुबह तक कन्ट्रोल रूम मे सभी आगनवाडी महिला पर्यवेक्षिका , स्वास्थय प्रबंधक, वि सी एम ,चिकित्सा पदाधिकारी, मानिटर उपलब्ध रहेंगे, ताकि कहीं कार्य में दिक्कत हो तो तुरंत समाधान कराया जा सके। साथ ही कोल्ड चैन आईस पैक तैयारी के लिये फैक्टरी 26 नवम्बर को भेजने का आदेश अनुमण्डल अस्पताल प्रभारी उपाधीक्षक डा सरोज कुमार सिंह ने दिया तो माइक्रोप्लान की समीक्षा 21नवम्बर तक ही बाल विकास परियोजना पदाधिकारी द्वारा कर लिया जायेगा। बैठक में सभी महिला पर्यवेक्षिका ,स्वास्थय प्रबंधक अजित कुमार, डा श्यामली साव,बी सी एम व पल्स पोलियो पर्यवेक्षक मौजुद थे ।