पूर्णिया : मधुबनी टीओपी थाना अंतर्गत घटित 18.50 लाख के लूट की घटना का पुलिस ने सफल उदभेदन..

पूर्णिया पुलिस की महत्वपूर्ण उपलब्धी
पूर्णिया/धर्मेन्द्र सिंह, मधुबनी टीओपी थाना अंतर्गत घटित 18.50 लाख के लूट की घटना का पुलिस ने सफल उदभेदन किया है। पुलिस ने 18. 50 लाख रुपया सहित तीन को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं। मामलें का उद्भेदन करते हुए पुलिस अधीक्षक दयाशंकर ने बताया कि मधुबनी टीओपी थाना अंतर्गत आलोक इंटरप्राइजेज के प्रोपराइंटर कुमार से कलेक्शन का 18 लाख 50 हजार द्वारा लूट लिया गया था। जिसमे मधुबनी थाना कांड सं०-365/22 दर्ज किया गया। घटना की गभीरता को पूर्ण निर्देशानुसार सदर डीएसपी सुरेन्द्र कुमार सरोज के नेतृत्व में एक टीम गठन किया गया। जिसमें पुअनि वरुण कुमार झा, संतोष कुमार, अंशु कुमारी, वीरेंद्र कुमार, सुनील कुमार, मधुबनी टीओपी प्रभारी पवन कुमार चौधरी, विजय कुमार, तकनीकी शाखा के कर्मी सुनील कुमार, रोहित कुमार, इंद्रजीत कुमार, रंजीत कुमार, सुबोध कुमार, सुमित एवं पप्पू कुमार आदि शामिल थें। गठित छापामारी दल के द्वारा उक्त के उदभेदन एवं संलिप्त अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु गुप्त सूचना/वैज्ञानिक अनुसंधान करते हुये सघन छापामारी की गयी। छापामारी के क्रम में काम का उदभेदन करते हुए पीड़ित के स्टाफ धनंजय कुमार दास अपने मित्र श्री राम दास चन्द्र दास एवं तपन दास दोनों नयाटोला बसंत बाग थाना सदर को गिरफ्तार किया गया।
इनके द्वारा स्वीकारोक्ति बयान में बताया गया कि पीड़ित के स्टाफ धनंजय चन्द्र दास अपने मित्र श्री राम दास एवं तपन दास को रूपया कलेक्शन कर पूर्णियों लौटने के क्रम में अपने मोबाईल से श्री राम दास एवं तपन दास को बनभाग बुलाकर योजनानुसार अपना रूपया से भरा बैग चक परोरा बनभाग के समीप श्री राम दास को दे दिया और धनजय माउंटजोन स्कूल के समीप पहुंचकर अपने मालिक को झूठी लूट हो जाने की घटना के संबंध में बताया। गिरफ्तार अभियुक्तों में पीड़ित के स्टाफ धनंजय चन्द्र दास, श्री राम दास एवं तपन दास के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर 02 मोटरसाइकिल, 03 मोबाईल एवं कुल 07 लाख 70 हजार रूपया बरामद की गयी। गिरफ्तार अभियुक्तों के निशानदेही पर राजू कुमार चौधरी की पर विधियत छापामारी की गयी। छापेमारी के दौरान राजू कुमार चौधरी के घर से फरार पाए गए एवं घर तलाशी लेने पर 02 लाख 70 हजार रूपया बरामद किया गया।