थानाध्यक्ष व शाखा प्रबंधक ने दिखाई झंडी,मतदाता जागरूकता रथ रवाना
गुड्डू कुमार सिंह:-आरा ।प्रखण्ड की सभी पंचायतों के मतदाताओं को जागरूक करने के लिए गुरुवार को मतदाता जागरूकता रथ रवाना हुआ। यह रथ वोटरों को अपना आधार मतदाता सूची से लिक कराने के लिए जागरूक करेगा। वहीं साल में अब चार बार नाम जुड़वाया जा सकता है, इसकी भी जानकारी देंगे। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर नेहरू युवा केन्द्र ,युवा कार्यक्रम एंव खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वधान में थानाध्यक्ष रौशन कुमार ,बैंक आँफ बडौदा के शाखा प्रबंधक ओम प्रकाश सिंह एवं जिला पार्षद प्रतिनिधी राधेश्याम सिंह उर्फ छोटे सिंह ने मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। तरारी प्रखण्ड के प्रत्येक गॉव गाँव में घूमघूम इस रथ के माध्यम से वोटरों को जागरूक किया जाएगा। इसके अलावा 17 साल से ऊपर के लड़के एवं लड़कियों के बीच पंपलेट भी वितरित किए जाएंगे।थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने नोनाडीह मोंड से हरी झंडी दिखाने के बाद कहा कि सभी मतदाताओं का आधार वोटर लिस्ट से जोड़ा जाना है। इसको लेकर अभियान चलाया जा रहा है। लोगों को चाहिए कि वे अपने बीएलओ, प्रखंड विकास पदाधिकारी या निर्वाचक निबंधक पदाधिकारी के माध्यम से अपना आधार कार्ड मतदाता सूची से जुड़वा लें। इसके अलावा आनलाइन भी अपना आधार कार्ड लिक करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची की शुद्धता के लिए आधार से लिक कराने के लिए यह अभियान शुरू किया गया है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि अब पहली जनवरी, पहली अप्रैल, पहली जुलाई और पहला अक्टूबर को 18 साल आयु पूरी करने वाले मतदाता अपना नाम वोटर लिस्ट में जुड़वा सकते हैं। पहले साल में मात्र पहली जनवरी को ही निर्धारित आयु करने वालों का नाम जोड़ा जाता था। उन्होंने यह भी बताया कि अब 17 साल आयु पूरी करने वाले व्यक्ति भी अपना नाम जोड़वाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। जैसे ही उनकी आयु 18 साल होगी, उनका नाम मतदाता सूची में जुड़ जाएगा। मौके पर थानाध्यक्ष रौशन कुमार ,बैंक ऑफ बडौदा के शाखा प्रबंधक जिला पार्षद प्रतिनिधी राधेश्याम सिंह ,तरारी राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक विकास कुमार,शेखु खांन ,मंजीत कुमार ,बंटी कुमार ,सोनू कुमार ,अहसान राजा समेत अन्य मौजूद रहे।