किशनगंज : धनपुरा पिकेट पर वाहन जांच के दौरान 1098ली० अवैध विदेशी शराब के साथ एक वाहन को पुलिस ने किया जप्त, धंधे में शामिल दो अभियुक्त को किया गिरफ्तार।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, 27 फरवरी को समय करीब 11 बजे कोचाधामन थानान्तर्गत धनपुरा पिकेट के नजदीक सहायक अवर निरीक्षक (एएसआई) वीर प्रकाश सिंह, सशस्त्र बलों के साथ वाहन चेकिंग अभियान चला रहे थे। इसी क्रम में धनपुरा रंगामनी मोड़ पर मुख्य सड़क पर एक चार पहिया वाहन टाटा LPT407 मिनी ट्रक, जो किशनगंज की तरफ से बहादुरगंज की ओर जा रही थी। जिसे रोकने का प्रयास किया गया। परन्तु वाहन चालक गाड़ी को लेकर भागने लगा, जिसे सशस्त्र बलों के साथ पुलिस गाड़ी से पीछाकर वाहन को रोका गया एवं उक्त वाहन की तलाशी की गयी। तलाशी के क्रम में वाहन में लदे प्याज के नीचे से भारी मात्रा में अवैध शराब लदा पाया गया। तत्पश्चात् वाहन में लदे अवैध शराब की गिनती की गयी तो 122 कार्टून अवैध शराब पाया गया, जिसमें रॉयल स्टैग कंपनी का 01 कार्टून में 750 एमएल वाला 12 बोतल से 09 लीटर, रॉयल स्टैग ब्लेन्डेड व्हिस्की कंपनी का 01 कार्टून में 750 एमएल वाला 12 बोतल से 09 लीटर, इंपीरियल ब्लू ऑथेंटिक ग्रीन व्हिस्की कंपनी का 30 कार्टून में 375 एमएल वाला 720 बोतल से 270 लीटर, मैकडॉनाल्ड नं०-1 लक्जरी प्रीमियम व्हिस्की कंपनी का 90 कार्टून में 375 एमएल वाला 2160 बोतल से 810 लीटर कुल 1098 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद किया गया।
पकड़ाये व्यक्तियों से नाम पता पूछने पर वाहन चालक ने अपना नाम देव नारायण मंडल, पिता-हरि हर मंडल, सा०-सिमरिया वार्ड नं०-01, थाना-त्रिवेणीगंज, जिला-सुपौल तथा वाहन में बैठे वाहन मालिक ने अपना नाम कुन्दन कुमार सिंह, पिता- रविन्द्र कुमार सिंह, सा०- कुम्हरी वार्ड नं०-01, थाना- कदवा, जिला-कटिहार बताया गया। पूछताछ के क्रम में अभियुक्तों द्वारा पुलिस को बताया गया कि ये शराब को पश्चिम बंगाल से लोडकर मधुबनी जिला के सकरी में किसी को देने जा रहे थे। इस संबंध में कोचाधामन थाना काण्ड संख्या-59/23, दिनांक-27.02.2023, धारा-30(ए)/38/41/47 बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है। टीम में कोचाधामन थानाध्यक्ष आरिज अहकाम, धनपुरा ओपी प्रभारी एएसआई वीर प्रकार सिंह, सि०/03 अनुज कुमार, सि०/182 धीरज कुमार सभी कोचाधामन थाना शामिल थे।