कोचाधामन के मस्तान चौक पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2,841 लीटर विदेशी शराब जब्त

किशनगंज,08सितम्बर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिले के कोचाधामन थाना क्षेत्र में सोमवार को शराब तस्करी के विरुद्ध पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की। मस्तान चौक के पास एक ट्रक से 2,841 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई। यह कार्रवाई कोचाधामन थानाध्यक्ष रंजय कुमार सिंह के नेतृत्व में की गई, जो एसपी सागर कुमार के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष जांच अभियान का हिस्सा थी।सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र में सघन निगरानी और वाहन जांच अभियान शुरू किया। इसी दौरान एक संदिग्ध ट्रक को मस्तान चौक के पास रोका गया, लेकिन चालक ने रफ्तार बढ़ाते हुए भागने की कोशिश की। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए ट्रक का पीछा किया और उसे कुछ दूरी पर पकड़ लिया। हालांकि, चालक और सहचालक मौके से फरार हो गए।
ट्रक की तलाशी लेने पर पुलिस को उसमें विभिन्न ब्रांड की भारी मात्रा में विदेशी शराब मिली। प्रारंभिक जांच में यह शराब पश्चिम बंगाल से किशनगंज होते हुए आगे भेजे जाने की आशंका जताई जा रही है। ट्रक को जब्त कर लिया गया है और कोचाधामन थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।एसपी सागर कुमार ने बताया कि जिले में शराब तस्करी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश सभी थानाध्यक्षों को दिए गए हैं। जब्त ट्रक के नंबर के आधार पर वाहन मालिक की पहचान की जा रही है और फरार तस्करों की तलाश तेज कर दी गई है।