आरा में शराब की हाई प्रोफाइल पार्टी में पहुंची पुलिस, 7 वार्ड पार्षद समेत 18 लोग गिरफ्तार, असलहों का जखीरा बरामद

गुड्डू कुमार सिंह –आरा मौके से शहर के 7 वार्ड पार्षद समेत कुल 18 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान शराब पार्टी में असलहों का जखीरा देख कर पुलिस अधिकारी भी चौंक गए। वहां से 1 राइफल के अलावा राइफल की 70 गोलियां और पिस्तौल की 60 गोलियां बरामद की गई। साथ ही विदेशी शराब की 6 बोतलें, 8 खाली बोतल और 7.5 लाख रुपए कैश भी जब्त किए गए। बहरहाल पुलिस की इस कार्रवाई की खबर फैलने के बाद भोजपुर जिले में आम लोगों से लेकर राजनीतिक गलियारों तक तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।कोरोना की वैश्विक महामारी और मौसम के बदले मिजाज के बीच बुधवार की शाम आरा (भोजपुर) शहर में प्रतिबंधित शराब की हाई प्रोफाइल पार्टी हो रही थी। हालांकि पार्टी में पुलिस की इंट्री के साथ ही रंग में भंग हो गया।
मीटिंग करने के बाद हो रही थी शराब पार्टी
जप्त सामानो की सुची; –
हथियारों के बारे में हो रही छानबीन – एस.पी.
https://youtu.be/XGUEmvKiwZg
वार्ड पार्षद के साथ ही अन्य आरोपियों को अपनी गिरफ्त में लेकर पुलिस थाने पहुंची। एस.पी. राकेश कुमार दूबे ने बताया कि बरामद असलहों के बारे में जांच की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। शराब की सप्लाई करने वाले नेटवर्क के बारे में पता लगाया जा रहा है। साथ ही अन्य पहलुओं पर आरोपियों से पूछताछ और पड़ताल में पुलिस टीम लगी हुई है।