किशनगंजपुलिसबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज में आम व्यवसायी से छिनतई की कोशिश, पुलिस की छापेमारी जारी

एसपी बोले – जल्द होगा पूरे गिरोह का उद्भेदन

किशनगंज,20मई(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, बंगाल के आम व्यवसायी से रुपए छिनतई के प्रयास मामले में किशनगंज पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। घटना के उद्भेदन के लिए पुलिस ने कई संदिग्ध स्थानों पर मंगलवार को छापेमारी की। इस मामले को पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने गंभीरता से लेते हुए स्वयं सदर थाना पहुंचकर केस से जुड़े पहलुओं की गहन समीक्षा की और पूछताछ के लिए पकड़े गए आरोपी से बातचीत की।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, पूछताछ में आरोपी ने कुछ महत्वपूर्ण सुराग दिए हैं, जिसे अभी गोपनीय रखा गया है। एसपी सागर कुमार ने कहा कि पुलिस मामले की तह तक पहुंच चुकी है और जल्द ही पूरे गिरोह का पर्दाफाश कर लिया जाएगा।

घटना सोमवार को डेमार्केट सब्जी मंडी ओवरब्रिज के पास घटी थी, जब पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के बेलडांगा निवासी आम व्यवसायी रज्जब अपने दो अन्य साथियों के साथ ई-रिक्शा से बस स्टैंड जा रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार पांच से छह युवक ई-रिक्शा के पास पहुंचे और रज्जब के हाथ से रुपयों से भरा बैग छीनने की कोशिश करने लगे। बैग में 1 लाख 46 हजार रुपए थे।

हालात बिगड़ते देख रज्जब ने रुपयों का बैग ओवरब्रिज के नीचे फेंक दिया, जिसे एक अन्य युवक उठाकर फरार हो गया। व्यवसायियों के शोर मचाने पर स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर एक आरोपी को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।

बताया जा रहा है कि घटना में शामिल सभी आरोपी कम उम्र के हैं और उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयासरत है। ओवरब्रिज के नीचे से रुपयों का बैग लेकर फरार युवक की भी पहचान की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!