किशनगंज : पतलवा में फाइनेंस कर्मियों से लूट मामले में पुलिस की छापेमारी तेज
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संदिग्ध ठिकानों पर दबिश, तीन हिरासत में
किशनगंज,14जनवरी(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत पिछला पंचायत के पतलवा के पास बिहार–बंगाल सीमा पर फाइनेंस कर्मियों से हुई लूट की घटना के उद्भेदन को लेकर पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। दो फाइनेंस कर्मियों से कुल 2 लाख 87 हजार 500 रुपये छीनतई मामले में पुलिस लगातार संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार इस मामले में अब तक तीन संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। हिरासत में लिए गए लोगों से गहन पूछताछ की जा रही है। पुलिस का दावा है कि मामले का शीघ्र उद्भेदन किया जाएगा। मंगलवार की रात भी पुलिस टीमों ने विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की, जहां से कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं, हालांकि जांच के मद्देनजर उन्हें फिलहाल गुप्त रखा गया है।
गौरतलब है कि सोमवार देर शाम फाइनेंस बैंक कर्मी अनिल कुमार निवासी-बी कोठी, पूर्णिया के आवेदन पर सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। अनिल कुमार अपने साथी फाइनेंस कर्मी सुशांत कुमार पूर्णिया निवासी के साथ रुपये कलेक्शन के लिए सदर थाना क्षेत्र के पिछला पंचायत पहुंचे थे। कलेक्शन के बाद दोनों कर्मी राशि लेकर अपनी शाखा लौट रहे थे। इसी दौरान पतलवा के पास बाइक सवार बदमाशों ने हथियार का भय दिखाकर दोनों फाइनेंस कर्मियों का रास्ता रोक लिया और रुपये छीन लिए।
अनिल कुमार के बैग में कलेक्शन के 1 लाख 76 हजार रुपये, एक मोबाइल फोन था, जबकि सुशांत कुमार के बैग में 1 लाख 11 हजार 500 रुपये, मोबाइल चार्जर व अन्य सामान मौजूद थे। फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया जा रहा है।



