District Adminstrationअपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

अररिया : नगर थाना की पुलिस ने एनएच 327 ई पर जीरो माइल के समीप 24-मवेशियों से भरे एक कंटेनर को किया जब्त, तीन गिरफ्तार।

हिरासत में लिए गए चालक ने मवेशी तस्कर के नाम का भी खुलासा किया है।

  • अररिया और किशनगंज जिले से होकर भारी संख्या में मवेशियों की तस्करी कर बांग्लादेश ले जाने का मामला भी कई बार उजागर हुआ है।

अररिया/धर्मेन्द्र सिंह, पुलिस ने मवेशियों से भरा एक कंटेनर को पकड़ा है। नगर थाना की पुलिस ने एनएच 327 ई पर जीरो माइल के समीप मवेशी से भरे एक कंटेनर को जब्त किया है। जब्त कंटेनर में 24 मवेशी पाया गया है। जिसके बाद पुलिस ने कंटेनर को जब्त करते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है। जब्त भैंस की कीमत 12 लाख से अधिक आंकी जा रही है। वहीं, इस मामले में पुलिस ने कंटेनर चालक सहित तीन लोगों को हिरासत में भी लिया है। हिरासत में लिए गए चालक ने खुलासा किया है कि कंटेनर उत्तर प्रदेश में लोड किया गया था। इसको किशनगंज जिले के करीब पश्चिम बंगाल के पांजीपाड़ा तक जाना था। हिरासत में लिए गए चालक ने मवेशी तस्कर के नाम का भी खुलासा पुलिस के समक्ष किया है। बताया जा रहा है कि पूर्वोत्तर भारत और बिहार से होने वाली पशुओं को पांजीपाड़ा में डंप किया जाता है। फिर उसे धीरे-धीरे आसपास के स्लॉटर हाउस भेज दिया जाता है। इसके लिए पशु तस्करों का बहुत बड़ा नेटवर्क काम कर रहा है। गौर करे कि इन दिनों किशनगंज के रास्ते अत्यधिक मवेशी की तस्करी हो रहा है। नगर थानाध्यक्ष शिवशरण साह ने बताया कि गिरफ्तार चालक का नाम हामिद, पिता-सबदर अली सा०-नियामतपुर जिला-मुरादाबाद, यूपी का रहने वाला है। दूसरा मुनाजिर अली, पिता-खुशदिल अली, नियामतपुर मुरादाबाद और तीसरा रईश, पिता-आदीश सा०-गैंगरू उत्तरप्रदेश का रहने वाला है। तीनों के विरुद्ध थाना में कांड दर्ज कर ली गई है। गौरतलब हो कि अररिया और किशनगंज जिले से होकर भारी संख्या में मवेशियों की तस्करी कर बांग्लादेश ले जाने का मामला भी कई बार उजागर हुआ है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!