District Adminstrationकिशनगंजताजा खबरब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : बैंक के बाहर पुलिस ने की जांच

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, सुरक्षा के मद्देनजर बैंकों के आसपास नजर बनाए रखने के लिए गुरुवार को सदर पुलिस ने शहर के विभिन्न बैंकों के अंदर व बाहर लोगों से पूछताछ कर आने का कारण जाना। सदर थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने टीम के साथ जाकर जांच की। पुलिस ने शाखा प्रबंधकों से सुरक्षा को लेकर जानकारी ली। कुछ बैंकों में निजी गार्ड नहीं मिले। इस पर थानाध्यक्ष ने जल्द सुरक्षा कर्मी को तैनात करने को कहा। इस दौरान उन्होंने बड़े निकासी से पूर्व इसकी सूचना पुलिस को देने का निर्देश दिया। थानाध्यक्ष सबसे पहले गांधी चौक स्थित मुख्य शाखा पहुंचे। जहां बैंक के अंदर लोगों से बैंक में आने का कारण पूछा। साथ ही जिस काम से आए थे उनके कागजातों के बारे में जानकारी ली। शाखा की सुरक्षा को लेकर अहम जानकारी ली। उन्होंने कहा कि बैंक के गार्ड को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि बैंक के अंदर आने वालों के कागजात की जांच करें। कोई संदिग्ध लगे तो पहचान पत्र देखें और तुरंत ही पुलिस को सूचना दें।थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने कहा कि वरीय अधिकारी के निर्देश पर बैंकों के आसपास भटकने वाले संदिग्धों पर नजर रखने के लिए एक टीम का गठन किया गया है। ईद पर्व को लेकर एहतियातन बैंक आने वालों लोगों की सुरक्षा को लेकर सतर्कता बरती जा रही है।

Related Articles

Back to top button