कार्रवाईकिशनगंजपुलिसबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : कोचाधामन में 2 नवम्बर को एक व्यक्ति की हुई हत्या का पुलिस ने किया उदभेदन

घटना में शामिल आरोपी पिता-पुत्र गिरफ्तार

किशनगंज, 09 नवंबर (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिले के कोचाधामन थाना क्षेत्र के बूढ़ीमारी में एक व्यक्ति की 2 नवंबर को हुई हत्या का उदभेदन जिला पुलिस कप्तान सागर कुमार द्वारा गठित टीम ने कर लिया है। एसपी सागर कुमार के निर्देश पर एसडीपीओ गौतम कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने घटना में शामिल तीन आरोपियों को शुक्रवार की रात को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में रिश्ते में पिता -पुत्र हैं। पकड़ा गया आरोपी मोहन लाल चौपाल व इनका पुत्र करण कुमार व धीरेन कुमार है। एसपी सागर कुमार ने शनिवार को प्रेसवार्ता में बताया कि 2 नवम्बर को कोचाधामन थाना क्षेत्र के बूढ़ीमारी में एक व्यक्ति का शव संदिग्ध अवस्था में मिला था।जिसमें मृतक सतीश लाल चौपाल की पत्नी लक्ष्मी देवी ने कोचाधामन थाने में प्राथमिकी दर्ज करवायी थी। इसके बाद एसडीपीओ-1 गौतम कुमार के नेतृत्व में टीम गठित किया गया था। टीम के द्वारा त्वरित गति से अनुसंधान करते हुए घटना का उदभेदन कर घटना में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। जिला पुलिस कप्तान सागर कुमार ने बताया कि पिता व पुत्र ने मिलकर हत्या की साजिश रची थी। घटना स्थल से आरोपी का चप्पल, गमछा, तीन आरोपियों का मोबाइल व कचिया बरामद किया गया है। एसपी सागर कुमार ने कहा कि आरोपियों ने पूछताछ में बताया है कि मृतक सतीश चौपाल ने तथाकथित रूप से काला जादू कर उनकी मां का देहांत करवाया था। मृतक सतीश लाल चौपाल के द्वारा दो लाख रुपए की मांग की जा रही थी। नहीं देने पर अन्य परिजनों को भी काला जादू करने की बात कही जा रही थी।इसी कारण बदले की भावना से षडयंत्र के तहत बांस झाड़ी में ले जाकर सतीश चौपाल की हत्या की गई। घटना के उदभेदन के लिए एसपी सागर कुमार के अनुश्रवण में गठित टीम में डीआईयू प्रभारी रंजय कुमार, कोचाधामन थानाध्यक्ष राजा, एससीएसटी थानाध्यक्ष दीपू कुमार, तकनीकी सेल के इरफान, मनीष, सहित कोचाधामन थाना के चौकीदार राजेंद्र व दीपक शामिल थे। एसपी ने कहा कि अनुसंधानकर्ता को शीघ्र ही आरोप पत्र समर्पित करने को कहा गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button