अपराध
ठगी करने वाले दो लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।…
रजनीकांत झा/नवादा शहर के माल गोदाम में एक घर से दो ठगो ने ठगी किया था कि करने वाले दो लोगों को नगर थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया बताया जाता है।
कि मालगोदम छाया रोड युगल मिस्त्री के घर में जाकर दो युवक गोलू राठौर और नीतीश राठौर ने चांदी के पायल चांदी के चैन को डबल करने के लिए मांगा इन लोगों ने चांदी के पायल और चांदी के चैन को लिया और नकली चांदी का पायल और नकली चांदी का चैन दे दिया जब इस चांदी के पायल और चांदी के चैन को सोना चांदी के ज्वेलर्स में जाकर दिखाया गया तो उन्होंने बताया कि यह नकली चांदी है और यह लोग ठगी का शिकार हो गए उन्होंने 112 की टीम को बुलाया 112 की टीम और नगर थाने की पुलिस ने यह दोनों युवक को गिरफ्तार कर अपने साथ थाना ले गई।