किशनगंज : 20 जून को टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र में हुई हत्या के दो आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पूछताछ के क्रम में दोनों अभियुक्तों ने अपने-अपने स्वीकारोक्ति बयान में दि०-19/20.06.23 की रात्रि 3 बजे के करीब शाहीन प्रवीण उर्फ सहॅशा बेगम को गला दबाकर हत्या करने की बात स्वीकार किये
- मृतिका शाहीन प्रवीण का अवैध संबंध साहिल नाम के लड़के के साथ था। जिसको लेकर उसका पति मो० रज्जाक उनको मना करता था, लेकिन उसके बाद भी वो नही मानती थी, जिसको लेकर उसके पति मो० रज्जाक ने अपने अपने फुफेरे भाई दिलशाद, पिता-अमिरोउद्दीन, सा०-बलुवा जागीर के साथ मिलकर दिनांक-19/20-06-23 के मध्य रात्रि को गला दबाकर जान से मार दिया
किशनगंज, 22 जून (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, 20 जून को टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र के चरघरिया में एक महिला शाहीन परवीन की उसके पति एवं ससुराल वालों के द्वारा मारपीट एवं गला दबाकर हत्या करने के मामले का उदभेदन पुलिस टीम ने कर लिया है। मामले में पुलिस ने मृतका महिला के पति मो० रज्जाक चरघरिया निवासी व दिलशाद उर्फ लाल बाबू को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी किशनगंज पुलिस के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर गुरुवार को दी गई। घटना को लेकर मृतिका शाहीन प्रवीण के पिता इब्राहीम के ब्यान के आधार पर टेढागाछ थाने में प्राथमिकी दर्ज करवायी गई थी। इसके बाद पुलिस के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए महज 24 घंटे के अंदर दोनों आरोपियों को पकड़ा गया। पुलिस टीम में टेढ़ागाछ थानाध्यक्ष धनजी कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक यमुना प्रसाद, प्रक्षिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक संतोष कुमार, राहुल कुमार, महिला सिपाही शांति कुमारी सहित दल बल शामिल थे।