ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

बड़ी खबर : बिहार में एंटी लिकर टास्क फोर्स का वजूद खत्म…

-शराब की शिकायते अब सीधे पुलिस थानों को ट्रांसफर होंगी

त्रिलोकी नाथ प्रसाद -पटना : बिहार में शराबबंदी लागू करने के लिए मद्य निषेध विभाग का एंटी लिकर टास्क फोर्स नाकाम हो गया है। अब सरकार ने इस टास्क फोर्स को ही खत्म कर दिया है। इसके सदस्यों से मोबाइल और वाहन भी वापस ले लिए गए हैं। अब मद्य निषेध विभाग के कंट्रोल रूम में आने वाली शराब की शिकायतों को अब सीधे पुलिस थानों को ट्रांसफर किया जाएगा।

बता दें कि मद्य निषेध विभाग ने बिहार में शराब के खिलाफ एक्शन के लिए एंटी लिकर टास्क फोर्स का गठन किया था। जिसके तहत 230 दस्ते बनाये गये थे। इस टास्क फोर्स के दस्ते को खास संसाधन और विशेष शक्तियां दी गई थीं। सरकार ने एंटी लिकर टास्क फोर्स के 230 दस्तों को गाड़ी और मोबाइल की सुविधा भी दी थी। लेकिन, अब सरकार कह रही है कि एंटी लिकर टास्क फोर्स ठीक ढंग से काम नहीं कर रही है।

उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के आदेशानुसार एंटी लिकर टास्क फोर्स को दी जाने वाली मोबाइल और गाडिय़ों की सुविधा वापस ले ली गई है।

मद्य निषेध विभाग के उपायुक्त कृष्ण कुमार ने बताया कि शराब को लेकर हर रोज औसतन 400 शिकायतें मिल रही हैं। इसमें शराब की अवैध बिक्री से लेकर शराबियों तक की जानकारी दी जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!