किशनगंज : सदर थानाध्यक्ष हत्या कांड मामलें में तीन हत्यारों को पुलिस ने किया गिरफ्तार..

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, किशनगंज थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार हत्या मामलें में आज तीन हत्यारों की गिरफ्तारी करने में पुलिस सफल रही है गिरफ्तार हत्यारों में एक महिला और दो पुरुष शामिल हैं।बताया जाता है कि गिरफ्तार अपराधी फिरोज आलम, अबूजर आलम और शाहिनूर खातून के घर में ही थानाध्यक्ष को घेरे में लेकर पीटा गया था।इन लोगों और इनके सहयोगियों द्वारा इतनी पिटाई की गई की थानाध्यक्ष की मौत हो गई।घटना के बाद से पूरा पुलिस महकमा सकते में आ गया पुलिसकर्मियों के अंदर आक्रोश काफी बढ़ गया।जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए तत्काल तीन हत्यारों को पुलिस गिरफ्तार करने में सफल रही अन्य की भी तलाश अभी जारी है।वहीं पश्चिम बंगाल पुलिस एक हत्याकांड मामले में शामिल आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रहीं थीं।ज्ञात हो कि पश्चिम बंगाल के पांजीपाड़ा थाने के पंतापड़ा गांव में एक वांटेड अपराधी के छिपे होने की सूचना किशनगंज पुलिस को थी।जिसकी गिरफ्तारी के लिए किशनगंज थाना अध्यक्ष अश्वनी कुमार अपने दल बल के साथ उस गांव पहुंचे थे जहां इन गिरफ्तार अपराधियों के अलावा ऊनके सहयोगियों के द्वारा पुलिस बल पर हमलाकर दिया गया था।जिस दौरान किशनगंज थानाध्यक्ष इन लोगों के निशाने पर आ गए।जहां इनको पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया था।इस्लामपुर एसपी सचिन मककर ने बताया कि तीन अभियुक्त कि गिरफ्तारी हुई है।घटना में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही हैं।जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी की जायेगी।