किशनगंज : एक नाबालिग लड़की के साथ हुए गैंग रेप की घटना में पुलिस ने 24 घंटे के भीतर दोनो अभियुक्त को किया गिरफ्तार
पीड़िता को सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहा से बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। सूचना मिलते ही महिला थानाध्यक्ष दल बल के साथ मेडिकल कालेज पहुचकर पीड़िता व पीड़िता के परिजनों से फर्द ब्यान ली
किशनगंज, 14 सितंबर (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, 12 सितंबर को पोठिया थानाक्षेत्र में एक नाबालिग युवती के साथ गैंग रेप की घटना को अंजाम दिया गया था। पीड़िता को सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहा से बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। सूचना मिलते ही महिला थानाध्यक्ष दल बल के साथ मेडिकल कालेज पहुचकर पीड़िता व पीड़िता के परिजनों से फर्द ब्यान ली। जिसके आधार पर महिला थाना कांड संख्या-13/23 दिनांक-13.09.2023 धारा-376 (डी) एवं 4/6 पोक्सो एक्ट के अंतर्गत प्राथमिकी के नामजद अभियुक्त आरिफ व फैजुल दोनो गंजाबाड़ी वार्ड नम्बर 08 पोठिया निवासी जो पीड़िता के साथ सामूहिक बलात्कार करने के आरोप में कांड अंकित किया गया तथा पीड़िता की निगरानी हेतु महिला सिपाही को तैनात किया गया। अनुसंधान के क्रम में घटना की गंभीरता को देखते हुए फोरेंसिक टीम पूर्णिया को घटनास्थल के निरीक्षण तथा साक्ष्य संकलन हेतु सूचना दिया गया एवं तत्काल पुलिस ने पोठिया थानाध्यक्ष के नेतृत्व में घटनास्थल पर जाकर घटनास्थल को सील कर दिया गया। कांड के दोनों अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु एसडीपीओ गौतम कुमार के नेतृत्व में छापेमारी कर 24 घंटे के भीतर दोनो अभियुक्तो को गिरफ्तार कर किया गया। तथा फोरेंसिक टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुचकर घटनास्थल से प्रदर्श को संग्रहित कर सीलबंद किया गया। गुरुवार को एसपी डा० इनाम उल हक मेंगनू ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि चिकित्सीय जांच रिपोर्ट प्राप्त होते ही 164 के तहत बयान दर्ज कराया जाएगा तथा दोनों गिरफ्तार अभियुक्तो को न्यायालय में उपस्थापन कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। वर्तमान में पीड़िता की स्तिथि सामान्य है तथा प्राथमिकी अभियुक्तो के विरुद्ध प्राप्त साक्ष्य के आधार पर एक सप्ताह के अंदर आरोप पत्र समर्पित करने की संभावना है। टीम में एसडीपीओ गौतम कुमार, महिला थानाध्यक्ष विनिता कुमारी, पोठिया थानाध्यक्ष निशाकांत कुमार, ओ०पी० अध्यक्ष छतरगाछ कैम्प चंदन कुमार, एसआई कुणाल कुमार, आशुतोष कुमार मिश्रा, राजु कुमार उर्फ जितेन्द्र, परि०पु०अ०नि० उत्कर्ष कुमार, सुनैना कुमारी, मनीषा कुमारी, पोठिया थाना शामिल थे। गौरतलब हो कि 12 सितंबर को एक नाबालिग युवती से गैंग रेप की वारदात को अंजाम दिए जाने के बाद से लोगो में आक्रोश था और आरोपी की गिरफ्तारी के साथ ही सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। नाबालिग घर के बाहर लगे ट्यूबेल में पानी लेने गई थी उसी दौरान गांव के ही दो युवकों ने उसे जबरदस्ती पकड़ लिया और मुंह में कपड़ा ठूंस दिया और बाथरूम में ले जाकर बारी बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया।