अपराधकिशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : हत्या मामले में एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

किशनगंज, 02 मई (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, मारपीट में फरिंगोला के रहने वाले घायल युवक अब्दुल खालिक की हत्या के आरोप में सदर पुलिस ने सोमवार की देर शाम एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी मो० मुन्ना फरिंगोला का रहने वाला है। सदर थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह के नेतृत्व में आरोपी को पकड़ा गया। पुलिस को आरोपी की रामपुर पुल के पास रहने की गुप्त सूचना मिली थी। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आरोपी युवक मो० मुंन्ना को गिरफ्तार किया गया। आरोपी को मंगलवार को मेडिकल जांच के बाद जेल भेज दिया गया है। वहीं शेष की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। गौर करे कि 27 अप्रैल को फरिंगोला में विवाद में कुछ लोगों द्वारा युवक अब्दुल खालिक की लाठी डंडे से पिटाई कर दी थी। जिससे युवक अब्दुल खालिक घायल हो गया था। जिसे इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया गया था। इलाज के दौरान उसकी मौत दो दिन बाद हो गई थी। मामले में पुलिस अन्य आरोपियों को भी तलाश कर रही है।

Related Articles

Back to top button