माननीय प्रधानमंत्री महोदय द्वारा आज सात महत्वपूर्ण योजनाओं का उद्घाटन/शिलान्यास Virtual माध्यम से किया जायेगा।।…..

त्रिलोकीनाथ प्रसाद पटना इस महत्वपूर्ण मौके पर बिहार के माननीय मुख्यमंत्री, उप-मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्रीगण, सांसदगण, विधायकगण, महापौर सहित तमाम वरीय पदाधिकारी / अधिकारी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।
सभी सात परियोजनाओं का क्रियान्वयन नगर विकास एवं आवास विभाग के अधीन बुडको द्वारा किया जा रहा है। इन परियोजनाओं से संबंधित विवरणी निम्नवत् हैः-
1.पटना नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत बेऊर में नमामि गंगे योजना अंतर्गत बनाए गए सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन किया जायेगा। जिसकी क्षमता 43 MLD की है यह सीवरेज जोन-2 के लगभग 11.5 वर्ग किलोमीटर में अवस्थित है। योजना की लागत सतहत्तर करोड़ पचासी लाख रुपये है। इसके पूर्ण होने से पटना शहर के 11 वार्डों में रहने वाले लगभग 280330 लोगों को इसका लाभ मिलेगा।
2.पटना नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत करमलीचक में नमामि गंगे योजना के अंतर्गत बनाए गए सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन किया जायेगा। जिसकी क्षमता 37 MLD की है। यह सीवरेज जोन-6 के लगभग 8.5 वर्ग किलोमीटर में अवस्थित है। योजना की लागत तिहत्तर करोड़ एकसठ लाख रुपय है। इसके पूर्ण होने से पटना शहर के 09 वार्डों में रहने वाले लगभग 241000 लोगों को इसका लाभ मिलेगा।
3.सीवान नगर परिषद में AMRUT योजना के अंतर्गत ‘सीवान जलापूर्ति योजना फेज-1’ का उद्घाटन किया जायेगा, जिसकी लागत चालीस करोड़ पचहत्तर लाख रुपये है। योजना के पूर्ण होने से 18 वार्डों के 6584 घरों में लगभग 58673 लोगों को पाइप लाईन के माध्यम से चैबीसों घंटे (24×7) पीने का शुद्ध जल मिलेगा।
4.छपरा नगर निगम में AMRUT योजना के अंतर्गत ‘छपरा जलापूर्ति योजना फेज-1’ का भी उद्घाटन किया जायेगा, जिसकी लागत एकसठ करोड़ बहत्तर लाख रुपये है। योजना के पूर्ण होने से नगर निगम, छपरा के 45 वार्डों के 9670 घरों में लगभग 81000 लोगों को पाइप लाईन के माध्यम से चैबीसों घंटे (24×7) पीने का शुद्ध जल मिलेगा।
5.मुंगेर नगर निगम में AMRUT योजना के अंतर्गत ‘मुंगेर जलापूर्ति योजना’ का भी शिलान्यास किया जायेगा, जिसकी लागत दो अरब सत्रह करोड़ उनासी लाख रुपये है। योजना के पूर्ण होने से नगर निगम, मुंगेर के 45 वार्डों के 38921 घरों में लगभग 250139 लोगों को पाइप लाईन के माध्यम से चैबीसों घंटे (24×7) पीने का शुद्ध जल मिलेगा।
6.नगर परिषद्, जमालपुर में AMRUT योजना के अंतर्गत ‘जमालपुर जलापूर्ति योजना’ का भी शिलान्यास किया जायेगा, जिसकी लागत उनसठ करोड़ तीस लाख रुपये है। योजना के पूर्ण होने से नगर निगम, जमालपुर के 30 वार्डों के 14605 घरों में लगभग 125050 लोगों को पाइप लाईन के माध्यम से चैबीसों घंटे (24×7) पीने का शुद्ध जल मिलेगा।
7.नमामि गंगे योजना के अंतर्गत मुजफ्फरपुर RFD योजना का शिलान्यास किया जायेगा, यह केन्द्र सम्पोषित योजना (100% Centrally Financed Scheme) है, जिसकी लागत दस करोड़ सतहत्तर लाख रुपये है। रिभर फ्रंट अन्तर्गत मुजफ्फरपुर शहर के तीन घाटों (पूर्वी अखाड़ा घाट, सीढ़ी घाट, चन्दवारा घाट) का विकास किया जायेगा।
• रिभर फ्रंट पर कई प्रकार की मूलभूत सुविधायें उपलब्ध होगी, जैसेः- शौचालय, इनफार्मेशन कियोस्क, चेंजिंग रूम, पाथवे, वाच टावर इत्यादि। उक्त घाटों पर आकर्षक साईनेज, सुरक्षा व्यवस्था एवं पर्याप्त रोशनी भी उपलब्ध होगी।
• रिभर फ्रंट का निर्माण हो जाने से घाटों का मनोरम दृश्य के साथ ही पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा, जो मुजफ्फरपुरवासियों के लिए भविष्य में आकर्षण का केन्द्र साबित होगा।