किशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : किसी भी पार्टी के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदेश अध्यक्ष जिला अध्यक्ष की अहम भूमिका होती है: डा नजीरुल इस्लाम

जब भी जो भी जिम्मेदारी पार्टी द्वारा मुजाहिद आलम को दी गई है उसे पूरी इमानदारी से निभाया है

किशनगंज, 12 सितंबर (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, किसी भी पार्टी के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष, और जिलाध्यक्ष की अहम भूमिका होती है। उक्त बातें मंगलवार को जदयू जिला महासचिव किशनगंज डा० नजीरुल इस्लाम ने कही। उन्होंने कहा कि वर्ष 2020 विधानसभा चुनाव हारने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर मुजाहिद आलम को जदयू जिला मुख्य प्रवक्ता मनोनित किया गया, उसके बाद जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनित किया गया, कुछ दिनों बाद पूर्णियां जिला का जदयू संगठन प्रभारी मनोनित किया गया, फिर कुछ दिनों बाद अंजुमन इस्लामिया वक्फ कमिटी का सेक्रेटरी उसके कुछ दिनों बाद बिहार राज्य हज कमिटी का सदस्य मनोनित किया गया और अब एक और नई जिम्मेदारी मुजाहिद आलम को मिली है। वो जिम्मेदारी किशनगंज जिले का जदयू का जिलाध्यक्ष मनोनित किया गया है। पार्टी कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह व पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा के प्रति आभार प्रकट किया है। डा० नजीरुल इस्लाम ने बताया कि जिस प्रकार साशन प्रशासन में पीएम, सीएम और डीएम तीन पद और जिम्मेदारी बहुत ही महत्वपूर्ण होता है ठीक उसी प्रकार किसी भी पार्टी संगठन में राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष एवं जिलाध्यक्ष तीन पद बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। जब भी जो भी जिम्मेदारी पार्टी द्वारा मुजाहिद आलम को दी गई है उसे पूरी इमानदारी से निभाया है। डा नजीरुल इस्लाम ने कहा कि मुजाहिद आलम को वर्ष 2010 में विधानसभा चुनाव हारने के बाद जदयू का प्रदेश सचिव मनोनित किया गया। वर्ष 2011 में बिहार राज्य मदरसा बोर्ड का सदस्य मनोनित किया गया और फिर 2013 में किशनगंज जदयू जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। उन्होंने बताया कि जदयू जिलाध्यक्ष रहते हुए वर्ष 2014 विधानसभा चुनाव में जदयू ने किशनगंज जिले में अपना खाता खोलकर जिले में पहली जीत दर्ज की थी। 02 सितम्बर 2023 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 01 अन्ने मार्ग में बुलाकर एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रदेश कार्यालय में बुलाकर इस संबंध में सूचित कर 2024 में पार्टी के लिए मुजाहिद आलम को एक बड़ा लक्ष्य दिया गया है। इस लक्ष्य को हासिल करने में सभी समर्थकों का, पार्टी पदाधिकारियों का और कार्यकर्ताओं का भरपूर सहयोग चाहिए लक्ष्य बड़ा है इसलिए अभी से इस मिशन में लग जाना है, इधर उधर की बातों में वक्त बर्बाद नहीं करना है। एक एक आदमी तक हम लोग पहुंच कर उनका दिल जीतेंगे अपना 2024 का लक्ष्य हासिल करेंगे। आप सभी लोग साथ हैं तो चिंता की कोई बात नहीं। अपने कामों से सभी सवालों का जवाब देंगे। उन्होंने कहा कि मुजाहिद आलम ने आज से ही मुख्यमंत्री आवास में हुई साढ़े चार घंटे की मैराथन बैठक से इस मिशन की शुरुआत कर दी है और अब पहले से अधिक मेहनत करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button