*बिहार में पीएम मोदी की आज तीन रैलियां, कल पटना में किया था रोड शो*
PK की आम जनता से अपील, बोले - राजा बना रहे प्रधानमंत्री को 45 लाख करोड़ रुपये के तिजोरी की चाभी सौंपने जा रहे हैं, 4 किलो अनाज और जाति-धर्म के नाम चाभी मत सौंप दीजिएगा
त्रिलोकी नाथ प्रसाद:-पटना: जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव के बीच गरीब लोगों से लगाई गुहार कहा, बिहार में लोग कहते हैं 1 मैं गरीब आदमी मेरे 1 वोट से क्या होगा? मैं आपको गुना गणित समझाता हूं। 1 वोट देकर प्रधानमंत्री यानी कि राजा आपने बनाया वो आदमी आपके वोट से हर साल 45 लाख करोड़ रुपये का मालिक है और इतना बड़ा तिजोरी का चाभी 4 किलों अनाज पर दे दीजियेगा? 1 वोट देकर जिसको आप बिहार का राजा यानी कि मुख्यमंत्री बनाते हैं वो आदमी हर साल ढाई लाख करोड़ रुपए के तिजोरी का मालिक है और उतना बड़ा तिजोरी का चाभी आप जात के नाम पर दे दिए तो आप गरीब नहीं रहिएगा तो कौन गरीब रहेगा?
वोट जिसको दे रहे हैं दीजिए मगर वोट अपने बच्चों के नाम पर दीजिये। वोट की कीमत अपने जात या धर्म के नाम पर किसी को भी मत दीजिए। वोट की कीमत कीमत वसूल कीजिए। वोट आपकी सबसे बड़ी पूंजी है यह ऐसा हथियार है कि कोई राजा या रंक बन सकता है।