प्रमुख खबरेंराजनीति

*पीएम मोदी के बिहार आते कांग्रेस ने दागे सवाल*

*बिहार के केंद्रीय योजनाओं में अंशदान सहित पिछले पैकेज पर कांग्रेस ने पूछे सवाल*

त्रिलोकी नाथ प्रसाद;-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो दिवसीय बिहार दौरे को लेकर कांग्रेस पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय में आयोजित महागठबंधन के संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में इस यात्रा पर सीधा सवाल मीडिया के माध्यम से पूछें।

*सवाल 1: बिहार की मांगों पर कब देंगे ध्यान*

नीति आयोग की दसवीं शासी परिषद की बैठक से पूर्व बिहार सरकार ने आयोग को अनुरोध पत्र भेजकर मांग की:

# विकसित बिहार 2047 के लिए आवश्यक संसाधन मुहैया कराने की मांग की गई जिसमें अगले दस वर्षों में दीर्घकालीन योजनाओं के लिए बिहार को 15.68 लाख करोड़ की आवश्यकता है लेकिन प्रधानमंत्री महोदय आकर सवा लाख करोड़ का झूठा वादा किए जिसमें भी बिहार को एक पैसा नहीं मिला।

*सवाल 2: केंद्रीय योजनाओं में बिहार के साथ हकमारी क्यों कर रही है केंद्र सरकार, जब राज्य में भी उसकी ही सरकार है*

केंद्रीय योजनाओं में 90 फीसदी अंशदान दे केंद्र सरकार
(बिहार में संचालित केंद्रीय योजनाओं में पूर्व की सरकार यानि यूपीए सरकार का अंशदान 75 से 90 प्रतिशत रहता था, ये बात बिहार सरकार ने स्वीकार की है अपने अनुरोध पत्र में) लेकिन वर्तमान सरकार ने 21 योजनाओं में जहां वित्तीय पैटर्न को 60-40 का कर दिया है वहीं कुछ में तो ये आंकड़ा 50-50 का कर दिया गया है।

*सवाल 3: 2024-25 के बजट में फिर वही पुराने वादे क्यों दोहराए गए?*

*सवाल 4: वादे सिर्फ कागजों पर, जमीन पर कुछ क्यों नहीं?*

चाहे बुनियादी ढांचा हो, स्वास्थ्य हो या रोजगार—इनमें से एक भी वादा आज तक जमीन पर नहीं उतरा।
• IIT पटना का विस्तार, खाद्य प्रौद्योगिकी संस्थान की स्थापना
• 75,000 मेडिकल सीटें
• ₹11,500 करोड़ की बाढ़ राहत योजना

*सवाल 5: बिहार को गुंडों के हवाले क्यों कर दिया गया?*

पटना, बक्सर और छपरा जैसे इलाकों में हाल ही में खुलेआम फायरिंग और हत्याएं हुईं।
• रोज़ाना औसतन 8 हत्याएं
• 33 अपहरण
• 136 जघन्य अपराध

*सवाल 6: कैग की रिपोर्ट बताती है कि बिहार की स्वास्थ्य सेवाओं में 60% पद खाली हैं।*
इसी बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गिरते स्वास्थ्य को लेकर भी चर्चाएं हैं।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!