एनडीए के नेताओं के गलतबयानियों पर मौन हैं पीएम: बिहार प्रभारी मोहन प्रकाश
महंगाई, बेरोजगारी और शासन के नियंत्रण में फिसड्डी है मोदी सरकार: मोहन प्रकाश
बिहार कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में बिहार कांग्रेस के प्रभारी मोहन प्रकाश और प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने संयुक्त रूप से संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया।
त्रिलोकी नाथ प्रसाद /संवाददाताओं को संबोधित करते हुए बिहार कांग्रेस के प्रभारी मोहन प्रकाश ने कहा कि हमारे नेता और देश के विपक्ष के नेता राहुल गांधी को जिस प्रकार से भाजपा और एनडीए के नेता ने जान से मारने की धमकी, ज़ुबान काट लेने की धमकी केंद्रीय और राज्य सरकार के मंत्री दे रहे हैं। दुनिया में किसी भी देश में सदन के अंदर प्रधानमंत्री से कम नेता विपक्ष का स्थान नहीं होता है लेकिन तकलीफ़ इस बात की है और शर्मनाक है इस देश के लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए कि प्रधानमंत्री और उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा अब तक खेद नहीं जताया गया और न ही खंडन किया हुआ। हम कांग्रेसजन कोई छुई मुई नहीं है जो डर जाएँगे ऐसे गीदड़ भभकी से इसका मुँहतोड़ जवाब देने में सक्षम हैं। इस देश के लोगों की तकलीफ़, बेरोज़गारी, महंगाई और लूट के ख़िलाफ़ कांग्रेस पार्टी आवाज़ उठाती रहेगी। हमारे एक क़द्दावर केंद्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यर ने राजनीतिक शुचिता से थोड़ा इत्तर बयान देने पर उनको कांग्रेस से निलंबित कर दिया गया लेकिन इससे भी भाजपा ने सबक़ नहीं लिया। नया शिगूफ़ा दिया है वन नेशन वन इलेक्शन पर मैं इन्हें चार सौ पार वाली बात याद दिलाना चाहता हूँ और यह स्पष्ट था कि कैसे ये लोग संविधान को ख़त्म करने पर तुले थे। सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट कर दिया है कि संविधान के मूल ढाँचा में परिवर्तन करा सकें। ये चुनाव आयोग को आगे कराकर चाहते हैं कि इस फ़ैसले को बदल दिया जायें। पहले बैलेट पेपर से भी चुनाव होते थे तो चुनाव आयोग शाम तक मत प्रतिशत बता देते थे लेकिन अब मोदी सरकार में इलेक्शन कमीशन 5 दिन बाद मत प्रतिशत जारी करता है। ये सबसे बड़ी नाकामी है। हरियाणा और जम्मू कश्मीर में चुनाव हो रहे हैं जबकि महाराष्ट्र और झारखंड में भी चुनाव होने तो जब पूछा गया चुनाव आयोग से कि इन चारों राज्यों में चुनाव एक साथ क्यों नहीं हो रहे हैं तो चुनाव आयोग कहता है कि हमको कठिनाई है और एक साथ चुनाव करा पाने में असमर्थ हैं। क्या इसी चुनाव आयोग से मोदी सरकार लोकसभा, विधानसभा और नगर निकाय का चुनाव करा लेंगे। जबकि सरकार के पास न नीति है और न नियत है।
बेरोज़गारी और महंगाई पर बोलते हुए बिहार प्रभारी मोहन प्रकाश ने कहा कि आज देश के अंदर कोई ऐसा घर नहीं होगा जहां छाता नहीं हो लेकिन इस छाता उद्योग पर आज चीन का एकाधिकार है और ये मध्यम लघु उद्योग में बनते थे जो बर्बाद हो चुके हैं। नक़ली फ़ुल के कारोबार में भी उनका एकाधिकार है और इसके कारण हमारे देश में रोज़गार बर्बाद हो रही है।
उन्होंने जीडीपी पर बोलते हुए कहा कि हमारी इकॉनोमी लगातार गिर रही है। क्रूड ऑयल के दाम दुनिया में कम हो रहा है और हमारे देश में इसका लाभ क्यों नहीं मिल रहा है? आज जैव ईंधन का दाम बढ़ रहा है और जब कांग्रेस की सरकार थी तो हम सब्सिडी देते थे ताकि आम इंसान को वाजिब दाम में ईंधन मिल सकें। पूर्व वित्त मंत्री स्व. अरुण जेटली ने वैश्विक क़ीमतों से देश के ईंधन की क़ीमतों को जोड़ने का फार्मूला दिया और जब प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने इसे लागू किया तो रिलायंस और एस्सार के पंप बंद हो गये थे। लेकिन आज अंबानी के दबाव में दाम कम होने के बावजूद भी घरेलू बाजार में दाम नहीं घट रहा है। केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू पर बोलते हुए कहा कि पूरी भाजपा राहुल गांधी से आतंकित है इसीलिए उनको वें आतंकी नज़र आ रहे हैं। जबकि पूरे देश में राहुल गांधी की लोकप्रियता बढ़ी है और कांग्रेस के प्रति जनसमर्थन बढ़ा है।
प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने नवादा में हुए घटना की निंदा किए और वहाँ जाने के बाद के अपने अनुभव को बताया कि कितना वीभत्स वहाँ का दृश्य है। इस मामले पर अगर सरकार कार्रवाई नहीं करती है तो कांग्रेस पार्टी राज्यव्यापी प्रदर्शन करेगी। उन्होंने स्मार्ट मीटर को लेकर कांग्रेस सेवादल के बोधगया तक के पदयात्रा पर बोलते हुए कहा कि इसमें कई इंजीनियर और निदेशक की मिलीभगत हैं जो बिहार सरकार के साथ मिलकर जनता को लूटने का काम कर रहे थे हम उनकी ख़िलाफ़त करते हैं।
संवाददाता सम्मेलन में बिहार कांग्रेस प्रभारी मोहन प्रकाश, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह, अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के नवनियुक्त सचिव सुशील कुमार पासी, शाहनवाज आलम, कांग्रेस विधायक दल के नेता डा0 शकील अहमद खान, विधान परिषद में कांग्रेस दल के नेता डा0 मदन मोहन झा, पूनम पासवान, पूर्व मंत्री कृपानाथ पाठक, प्रेमचंद्र मिश्रा ,शकीलउजमा अंसारी, प्रतिमा कुमारी दास , बिजेंद्र चौधरी , निर्मलेंदू वर्मा, राजेश राठौड़, बंटी चौधरी , ,ब्रजेश प्रसादमुनन, कपिलदेव यादव अम्बुज किशोर झा ,आनंद माधव ज्ञान रंजन सहित अन्य नेतागण मौजूद रहें।