झारखंडबिहारराज्य

इंटर सेमेस्टर फुटबॉल टूर्नामेंट में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

लड़कियों की तरफ से डिप्लोमा 2021 बैच की विजेता टीम ने डिप्लोमा 2023 बैच की टीम को 1-0 से हराकर जीत अपने नाम की।


रांची : यूनिवर्सिटी पॉलीटेक्निक बीआईटी मेसरा रांची (University polytechnic BIT Mesra) में 2023 इंटर सेमेस्टर फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजित किया गया। जिसमें कुल 12 मैच आयोजित किए गए। जिसमें लड़कियों की तरफ से डिप्लोमा 2023 बैच और डिप्लोमा 2021बैच की टीम और लड़कों की तरफ से डिप्लोमा 2021 बैच ए टीम और डिप्लोमा 2021 बैच बी टीम फाइनल मैच खेलने के लिए चयनित हुए। लड़कियों की तरफ से डिप्लोमा 2021 बैच की विजेता टीम ने डिप्लोमा 2023 बैच की टीम को 1-0 से हराकर जीत अपने नाम की। वहीं लड़कों की तरफ से डिप्लोमा 2021 बैच की ए टीम ने डिप्लोमा 2021 बैच की बी टीम को 1-0 से हराकर जीत अपने नाम की। टूर्नामेंट का फाइनल मैच डायरेक्टर प्रोफेसर विनय शर्मा, प्रोफेसर रामकेश और स्पोर्ट्स ऑफिसर एनके सिंह की उपस्थिति में आयोजित हुआ। यह टूर्नामेंट यूनिवर्सिटी पॉलिटेक्निक बीआईटी मेसरा की स्टूडेंट स्पोर्ट कमिटी के द्वारा आयोजित किया गया था। पूरे मैच में खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया और खेल भावना का परिचय दिया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!