ताजा खबर
आज दिनांक 28 सितंबर 2020 को बिहार विधान परिषद के पूर्व सदस्य मोहम्मद इसराईल राईन के निधन पर बिहार विधान परिषद के कार्यकारी सभापति श्री अवधेश नारायण सिंह ने गहरा शोक व्यक्त किया।।….

त्रिलोकी नाथ प्रसाद श्री अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि वे 23 जुलाई 2009 को विधान परिषद के सदस्य निर्वाचित हुए थे। वे राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार के कई समितियों में अध्यक्ष एवं सदस्य भी रहे थे।
वे राजीव गांधी कृषक सम्मान से पुरस्कृत भी हो चुके थे।गरीब और यतीम बच्चों की परवरिश करना वे अपनी जिम्मदारी मानते थे, और इसके लिए उन्होंने कई मदरसे एवं यतीमखाने की स्थापना भी किया था। वे एक सफल और विलक्षण प्रतिभा के व्यक्ति एवं राजनेता थे। उनका सरल स्वभाव ही उनकी पहचान थी और अपने इसी स्वभाव के कारण वे सभी दलों के नेताओं के प्यारे भी रहे थे। उन्होंने कहा कि ईश्वर उनकी दिवंगत आत्मा को चिर शांति प्रदान करें तथा शोक संतप्त परिवार को धैर्य एवं शक्ति दे।