ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

*बच्चों में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित*

जितेन्द्र कुमार सिन्हा-कोरोना संक्रमण काल में ऑक्सीजन की हुई किल्लत को ध्यान में रखते हुए बच्चों में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से पौधारोपण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत समाज सेविका एवं शिक्षिका डॉ नम्रता आनंद ने राष्ट्रीय जन सहयोग पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष देवाशीष गौतम के साथ पौधारोपण कार्यक्रम में भाग लिया।

उक्त कार्यक्रम गो ग्रीन अभियान एवं जल जीवन हरियाली के तहत किया जा रहा है। इस कार्यक्रम को अब धीरे-धीरे एक-एक करके सारी संस्थाएं, पार्टियाँ और समाज के सभी लोग चला रहे हैं।

उक्त अवसर पर डॉ नम्रता आनंद ने कहा कि निश्चित तौर पर यह कहा जा सकता है कि अगर हर व्यक्ति हरियाली के प्रति जागरूक हो जाए, तो सच में वीरान हुई धरती माँ फिर से हरियाली से खुश हो जाएगी।

डॉ नम्रता ने कहा कि बक्सवाहा जंगल ना काटा जाए इसके लिए आंदोलन मे पूरे भारत के पर्यावरणविद का साथ देने के लिए यह पहल की है।

उक्त अवसर पर राष्ट्रीय जन सहयोग पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष देवाशीष मंडल ने कहा कि वह भी दीदी जी फाउंडेशन एवं ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस की गतिविधियों से बहुत ज्यादा प्रभावित थे इसलिए उन्होंने यह निश्चय किया है कि वह दीदी जी फाउंडेशन के साथ काम करेंगे और हर संभव मदद करेंगे।

उन्होंने कहा कि डॉ नम्रता आनंद के द्वारा चलाये जाने वाले वृद्धाश्रम की भी मदद के लिए आगे आएंगे और लोगों को भी लाएंगे।
———-

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!