प्रमुख खबरें

*PK का लालू- नीतीश पर बड़ा हमला, कहा- पिछले 35 सालों में लालू और नीतीश ने समतामूलक समाज के नाम पर बिहार को बर्बाद कर दिया है, यहां 60 प्रतिशत लोग भूमिहीन हैं*

श्रुति मिश्रा/पटना। जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने एक सभा में कर्पूरी ठाकुर के सपनों के समतामूलक समाज की बात करते हुए कहा कि नीतीश और लालू ने समतामूलक समाज के नाम पर पिछले 35 सालों में बिहार को बर्बाद कर दिया है। पिछले 35 सालों से नेताओं ने सामाजिक न्याय के नाम पर सिर्फ जनता को लूटा है।

इसके साथ ही प्रशांत किशोर ने समतामूलक समाज बनाने के लिए जन सुराज के 5 मंत्रों की जानकारी दी और कहा कि भूमिहीनों को जमीन, सबको समान शिक्षा और रोजगार के लिए पूंजी की उपलब्धता से ही समतामूलक समाज का निर्माण हो सकता है। अभी सिर्फ 8 जातियों के पास दो तिहाई जमीन है।बिहार में 100 में से 60 भूमिहीन हैं।अभी जिनके पास जमीन है, उन्हें भी इसका कोई लाभ नहीं मिल रहा है, क्योंकि CO, BDO सर्वे के नाम पर उन्हें लूट रहे हैं। इसी बिहार में विनोबा जी के अनुरोध पर बड़ी संख्या में लोगों ने जमीन दान दी लेकिन यह जमीन किसे मिली, यह कोई नहीं जानता। भूमिहीन लोगों को भूमि मिले, यह सुनिश्चित करने के लिए जन सुराज सत्ता में आने के तीन साल के भीतर भूमि सुधार लागू करेगा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!