*PK ने बाढ़ के हवाई निरीक्षण पर CM नीतीश को घेरा, बोले- 20 साल से हेलीकॉप्टर से निरीक्षण कर रहे हैं, 3 महीने बाद जनता निरीक्षण का रिपोर्ट जारी कर इनको घर भेज देगी*

श्रुति मिश्रा/ मां-बेटे के शिवहर सांसद-विधायक होने पर पीके बोले- बिहार में 1250 परिवारों से ही सांसद-विधायक बने, जन सुराज इनसे अलग लोगों को टिकट देगा*
PK का फिर BJP नेताओं पर जोरदार हमला, कहा- दिलीप जायसवाल मूर्छित होकर गिरे हैं, मंगल पांडेय पटना से भागे, 61 लाख का हिसाब देने के लिए 7 दिन का समय दिए हैं
जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर अपनी बिहार बदलाव यात्रा के क्रम में आज शिवहर में बिहार बदलाव जनसभा करने पहुंचे। जनसभा को संबोधित करने के बाद उन्होंने पत्रकारों से भी बात की। पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने सीएम नीतीश कुमार के बाढ़ को लेकर किए जाने वाले हवाई निरीक्षण पर हमला बोला।
प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार पिछले 20 साल से हेलीकॉप्टर से बाढ़ का निरीक्षण कर रहे हैं। जनता नीचे मर रही है लेकिन इनका निरीक्षण खत्म नहीं हो रहा है। अब इस बार जनता निरीक्षण का रिपोर्ट जारी करेगी। तीन माह बाद इनको घर भेज दिया जाएगा, फिर बाढ़ का उपाय होगा।
वहीं प्रशांत किशोर ने शिवहर से लवली आनंद के सांसद होने और उनके बेटे चेतन आनंद के विधायक होने पर भी हमला बोला। कहा कि शिवहर ही नहीं, बिहार भर में पिछले 30 साल में सिर्फ 1250 परिवारों के लोग ही सांसद-विधायक बनते रहे हैं। लेकिन जन सुराज इस बार इन परिवारों से अलग उनलोगों को टिकट देगा जो बिहार को सुधारना चाहते हैं। साथ ही एक सवाल के जवाब में उन्होंने यह भी बताया कि जन सुराज के उम्मीदवारों का ऐलान किसी भी दूसरे दल से पहले कर दिया जाएगा।
प्रशांत किशोर ने आगे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय पर भी फिर से निशाना साधा। उन्होंने कहा कि दिलीप जायसवाल मूर्छित होकर गिरे हुए हैं। जबकि मंगल पांडेय पटना से भागे हुए हैं। मेरे डर से उन्होंने स्वीकार किया कि दिलीप जायसवाल से 25 लाख रुपये लिए थे। अब हमने कहा कि 86 लाख का फ्लैट ख़रीदने के लिए बाकी के 61 लाख कहां से लाए, इसका जवाब सात दिन में दें। तीन दिन गुजर गए हैं, नहीं देंगे तो फिर हम बतायेंगे।