किशनगंजताजा खबरप्रमुख खबरेंबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : पथ निर्माण विभाग के लापता लिपिक की अब तक नहीं हुई बरामदगी

लापता होने के 30 दिन बीत जाने के बाद भी अब तक पुलिस को कोई ठोस सुराग हांथ नहीं लगा है। वही पुलिस ने लापता लिपिक की पत्नी का भी बयान लिया है

किशनगंज, 10 सितंबर (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, पथ निर्माण विभाग में कार्यरत लापता लिपिक दीपक कुमार साह की बरामदगी को लेकर पुलिस कई बिंदुओं पर पड़ताल तो कर रही है। लेकिन लापता होने के 30 दिन बीत जाने के बाद भी अब तक पुलिस को कोई ठोस सुराग हांथ नहीं लगा है। वही पुलिस ने लापता लिपिक की पत्नी का भी बयान लिया है। उनसे भी आवश्यक जानकारी ली गई है। लिपिक की पत्नी रविवार को भी थाना पहुंची थी। इधर पुलिस बारीकी से सभी बिंदुओं पर पड़ताल कर रही है। एसडीपीओ गौतम कुमार भी लगातार इस दिशा में कार्य कर रहे है। लापता लिपिक के पास मोबाइल नहीं होने के कारण पुलिस को लोकेशन तलाश करने में परेशानी हो रही है। एसडीपीओ गौतम कुमार ने बताया कि मामले में सभी बिंदुओं पर पड़ताल की जा रही है। लापता लिपिक को जल्द ही बरामद कर लिया जाएगा। गौर करे कि मामले में लापता लिपिक दीपक कुमार साह के परिजन ने सदर थाने में दीपक कुमार की बरामदगी को लेकर मामला दर्ज करवाया था। लापता लिपिक दीपक कुमार पूर्णिया जिले के मरंगा रोड का रहने वाला है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार लिपिक दीपक 9 अगस्त से ही लापता है। वे प्रत्येक दिन पूर्णिया से किशनगंज पथ निर्माण विभाग के कार्यालय में आते थे और पूर्णिया लौट जाते थे। लेकिन आठ अगस्त के बाद से परिवार से सम्पर्क नहीं हो पाया है। मामला दर्ज किए जाने के बाद एसपी डा० इनाम उल हक मेगनु के निर्देश पर एसआईटी का गठन किया गया था।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!